Khabarwala24 News New Delhi: Weather Today जुलाई की शुरुआत के साथ ही देशभर में मौसम ने करवट ली है। भीषण गर्मी और उमस के बाद अब मानसून ने अपनी मौजूदगी दर्ज करानी शुरू कर दी है। देश के उत्तर, पश्चिम और मध्य भागों में बादलों की गर्जना, ठंडी हवाएं और रिमझिम फुहारें लोगों के लिए राहत लेकर आई हैं। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है।
दिल्ली में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत (Weather Today)
राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सुबह से ही हल्के बादलों ने डेरा डाला हुआ है। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक आ सकता है। हवा में नमी है, लेकिन बारिश के चलते गर्मी कुछ हद तक कम हो गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘संतोषजनक’ की श्रेणी में है।
यूपी में अगले 24 घंटे तक बारिश का आलर्ट (Weather Today)
उत्तर प्रदेश में मानसून अपने पूरे जोर पर आ गया है। मंगलवार को लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ और वाराणसी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। जिससे तापमान में खासी गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज भी कई जगहों पर भारी से भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 48 घंटों में प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. 7 जुलाई तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा।
यूपी में एक्टिव हुआ मानसून (Weather Today)
यूपी में 29 जून से ही मानसून एक्टिव हो चुका हैं। जिसके बाद से ही प्रदेश के तमाम हिस्सों में बारिश हो रही है। आज बुधवार को भी दोनों संभागों में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार बने हुए हैं। कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई हैं। 5 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। ऐसे में लोगों को कई जगहों पर जलभराव और भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से भी दो चार होना पड़ सकता है।
यूपी के इन जिलों भारी से भारी बारिश का अलर्ट (Weather Today)
यूपी में आज ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र में लगभग सभी स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार है. यहां मेघ गर्जन और बिजली की चमक के साथ बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जालौन, सहारनपुर, शामली मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच और श्रावस्ती में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।
यूपी के इन जनपदों में कैसा रहेगा मौसम (Weather Today)
आगरा, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़ और जौनपुर में आज कई जगहों पर बारिश होगी। जबकि मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में अनेक जगहों पर बारिश होगी। हालांकि इन जिलों में किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी किया गया है।
यूपी के इन जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद (Weather Today)
इसके अलावा बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, हापुड़, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर और देवरिया में आज एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। अगले चार दिनों में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई ख़ास बदलाव नहीं आएगा।
मध्य प्रदेश में मॉनसून हुआ सक्रिय (Weather Today)
मध्य प्रदेश में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर जैसे शहरों में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 15.4°C तक पहुंच गया, जो राज्य का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा। मौसम विभाग ने नीमच, आष्टा, अलीराजपुर समेत 27 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण कुछ निचले इलाकों में जलभराव की भी खबरें हैं।
पहाड़ों पर लैंडस्लाइड की चेतावनी
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में बारिश राहत के साथ-साथ जोखिम भी लेकर आई है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और टिहरी जैसे इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। रुद्रप्रयाग और यमुनोत्री मार्ग पर लैंडस्लाइड की वजह से यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ी। मौसम विभाग ने तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा टालने की सलाह दी है।
हरियाणा में भी बारिश का अलर्ट जारी
हरियाणा में मानसून अब ज़मीन पर असर दिखा रहा है। करनाल, यमुनानगर, अंबाला, पानीपत, सोनीपत जैसे 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तापमान में लगभग 3°C की गिरावट आई है जिससे लू और उमस से राहत मिली है। खेतों में नमी बढ़ने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान है, लेकिन बिजली गिरने और तेज़ हवाओं की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान में भी झमाझम बारिश
राजस्थान में इस बार मानसून ने उम्मीद से कहीं बेहतर शुरुआत की है। अब तक प्रदेश में सामान्य से 128% अधिक बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, कोटा समेत कई जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। चुरू में अकेले बीते 24 घंटे में 85.1 मिमी बारिश हुई। इससे राज्य के 90 से ज़्यादा बांध लगभग भर चुके हैं, जो जलसंकट से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए राहत की खबर है।
बिहार में मौसम का रौद्र रूप
बिहार में एक बार फिर से मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। बिहार में मॉनसून की बारिश ने रफ्तार ली है। मुख्य रूप से दक्षिण बिहार के जिलों में आजकल अधिक बारिश देखने को मिल रही है। मंगलवार को भी पटना, भागलपुर, भोजपुर, मुंगेर और लखीसराय में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई। पटना में तो बारिश की वजह से रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों पर जल का जमाव हो गया। उधर, नेपाल में हो रही भारी बारिश की वजह से बिहार की नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. इस वजह से बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रही है।
बिहार में येलो अलर्ट जारी
पटना मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज पूरे बिहार में झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसमें दक्षिण बिहार के दो जिलों में तो भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। सभी जिलों में वर्षा होने के दौरान गरज-चमक के साथ ठनका गिरने की भी संभावना है। इसीलिए सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।