CLOSE AD

Sambhal News मेरठ-बदायूं हाईवे पर भीषण हादसा: दूल्हे समेत आठ की मौत, दो गंभीर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले में मेरठ-बदायूं हाईवे पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। जुनावई थाना क्षेत्र में एक बरातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। इस भीषण हादसे में दूल्हे सूरज पाल (20) सहित आठ लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में दूल्हे की बहन, चाची और चचेरी बहन भी शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला (Sambhal News)

हरगोविंदपुर गांव के सुखराम ने अपने बेटे सूरज पाल की शादी बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के सिरसौल गांव में तय की थी। शुक्रवार शाम बरात सिरसौल के लिए रवाना हुई। 11 गाड़ियां पहले निकल चुकी थीं, लेकिन दूल्हे सहित 10 लोगों से भरी एक बोलेरो पीछे रह गई। जुनावई के पास तेज रफ्तार बोलेरो जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

मृतकों और घायलों का विवरण (Sambhal News)

हादसे में निम्नलिखित लोगों की मौत हुई:

  • सूरज पाल (20): दूल्हा, हरगोविंदपुर
  • कोमल (15): सूरज की बहन
  • आशा (26): सूरज की चाची
  • एश्वर्या (3): सूरज की चचेरी बहन
  • सचिन (22): चचेरा मामा, बुलंदशहर (हींगवाड़ी)
  • मधु (20): सचिन की पत्नी
  • गणेश (2): ममेरा भाई, बुलंदशहर (खुर्जा)
  • रवि (28): चालक, हरगोविंदपुर

हिमांशी और देवा गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Rajasthan family Sambhal Road Accident
Rajasthan family Sambhal Road Accident

क्रेन की मदद से गेट तोड़ा (Sambhal News)

हादसे की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बोलेरो से निकालने की कोशिश की। गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण खिड़कियां चिपक गई थीं, जिसके चलते जेसीबी और क्रेन की मदद से गेट तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें तुरंत जुनावई सीएचसी ले जाया गया।

Sambhal Road Accident
Sambhal Road Accident

परिवार पर टूटी दुख का पहाड़ (Sambhal News)

सुखराम का परिवार एक माह पहले राजस्थान के भीलवाड़ा से शादी की तैयारियों के लिए अपने पैतृक गांव हरगोविंदपुर लौटा था। शादी की रस्में पूरी होने के बाद परिवार को राजस्थान वापस जाना था। इस हादसे ने सुखराम के परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया। उनके बेटे और बेटी की मौत हो गई, जबकि साला देवा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पुलिस ने पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Sambhal Road Accident Rajasthan Groom Suraj Pal family
Sambhal Road Accident Rajasthan Groom Suraj Pal family

पीड़ितों को बंधाया ढांढस

हादसे की खबर मिलते ही विधायक गुन्नौर रामखिलाड़ी यादव के बेटे अखिलेश यादव और पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव सीएचसी पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News