Khabarwala 24 News Baghpat: यूपी के जनपद Baghpat के खेकड़ा थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में अपने ममेरे भाई हिमांशु की पहले गोली मारकर, फिर गला काटकर हत्या कर दी और शव को हिंडन नदी में फेंक दिया। पांच महीने तक फरार रहे आरोपी अक्षय को पुलिस ने गिरफ्तार किया, और उसकी निशानदेही पर मिला एक जूता इस जघन्य अपराध का सबसे बड़ा सबूत बन गया।
हत्याकांड का हुआ खुलासा
मामला मेरठ के छुर गांव के निवासी हिमांशु का है, जिसकी हत्या पांच महीने पहले बागपत (Baghpat) के खेकड़ा क्षेत्र में हुई थी। हिमांशु अपने ननिहाल, बागपत, अक्सर आया-जाया करता था। आरोप है कि हिमांशु का अपने ममेरे भाई अक्षय की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। इस शक में अक्षय, जो सेना में कार्यरत है, ने छुट्टी लेकर गांव आने की योजना बनाई। उसने अपनी पत्नी के जरिए हिमांशु को छुर गांव से बुलवाया।
साजिश के तहत हत्या
जैसे ही हिमांशु बागपत (Baghpat) पहुंचा, अक्षय ने सुनियोजित साजिश के तहत पहले उसे गोली मारी और फिर उसकी गर्दन काट दी। इसके बाद शव को हिंडन नदी में फेंक दिया गया। हिमांशु के तीन दिन तक लापता रहने पर परिजनों ने थाना खेकड़ा में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। जब परिजनों को हिमांशु के ननिहाल पक्ष पर शक हुआ, तो पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान आठ लोगों को हिरासत में लिया गया, लेकिन मुख्य आरोपी अक्षय फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई और जूते का सबूत
पुलिस ने अक्षय पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पांच महीने बाद खेकड़ा पुलिस ने बसी गांव के जंगल से अक्षय को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर हिंडन नदी के पास से हिमांशु का एक जूता बरामद हुआ, जो इस हत्याकांड का महत्वपूर्ण साक्ष्य बना। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तमंचा और कारतूस भी बरामद किए।
पुलिस का बयान
एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खेकड़ा क्षेत्र के हिमांशु हत्याकांड का खुलासा हो गया है। मुख्य आरोपी अक्षय, जिस पर 25000 रुपये का इनाम था, को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में अपने ममेरे भाई की हत्या की थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मृतक का जूता और हथियार बरामद किए हैं, और मामले की गहन जांच जारी है।