Khabarwala24 News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ट्रैफिक पुलिस दारोगा पर कपड़ा चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना का CCTV footage वायरल हो रहा है, जिसमें दारोगा रेडीमेड गार्मेंट्स की दुकान से कपड़ों के थैले चुराते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले में FIR दर्ज की गई है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 10 जून 2025 की है। मेरठ के हापुड़ अड्डे पर स्थित भगत सिंह मार्केट में तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (TSI) सुमित वशिष्ठ पर आरोप है कि उन्होंने एक रेडीमेड गार्मेंट्स की दुकान से कपड़े चुराए। दुकानदार सीताराम की दुकान, सिंघल गारमेंट्स, में उस समय ग्राहकों की भीड़ थी। इसी का फायदा उठाकर दारोगा ने काउंटर पर रखे 3-4 कपड़ों के थैलों को चुपके से उठाया और वहां से निकल गए।
CCTV Footage ने खोली पोल
शाम को जब दुकानदार ने स्टॉक चेक किया, तो कुछ सामान कम मिला। इसके बाद उन्होंने CCTV footage देखा, जिसमें साफ दिखा कि दारोगा सुमित वशिष्ठ बिना बताए कपड़ों के थैले लेकर जा रहे हैं। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों में गुस्सा भर दिया। दुकानदार ने बताया कि जब उन्होंने दारोगा से सामान वापस करने को कहा, तो उल्टा उन्हें धमकी दी गई।
मेरठ में नजर बचते ही दरोगा जी काउंटर पर रखे कपड़े के 4 बैग उठाकर ले गए। CCTV कैमरे से पोल खुल गई। #meerut #CCTV #CCTVVideoViral #Crime #MeerutPolice pic.twitter.com/0GsJvdmT1p
— khabarwala24 (@khabarwala24) June 23, 2025
व्यापारियों में आक्रोश, SSP ने लिया एक्शन
दुकानदार सीताराम ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की और CCTV footage सौंपा। मामला मेरठ के SSP डॉ. विपिन ताडा तक पहुंचा। SSP ने तुरंत एक्शन लेते हुए TSI सुमित वशिष्ठ को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने FIR दर्ज की और दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किलें
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है। लोग इस मामले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पुलिस की छवि को खराब करती हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।