Khabarwala24 News Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन में एक नन्हीं बच्ची वाची की मांग सुनकर सभी का दिल जीत लिया। मुरादाबाद से आई इस बच्ची ने सीएम से स्कूल में एडमिशन की गुहार लगाई, जिसे सुनकर योगी जी मुस्कुरा उठे और तुरंत अधिकारियों को बच्ची का दाखिला कराने का निर्देश दिया। इस दिल छू लेने वाले पल का video सोशल मीडिया पर viral हो रहा है।
जनता दरबार में योगी का अनोखा अंदाज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) चाहे गोरखपुर में हों या लखनऊ में, जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनना उनकी प्राथमिकता रहती है। सोमवार को लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जनता दर्शन में भी उन्होंने हर फरियादी से मुलाकात की। इस दौरान मुरादाबाद की नन्हीं वाची भी अपनी मांग लेकर पहुंची। योगी जी ने हर फरियादी की तरह वाची से भी बड़े प्यार से बात की और उसका प्रार्थना पत्र पढ़ा।
वाची की मासूम मांग: “मेरा स्कूल में एडमिशन करा दो”
सीएम योगी (CM Yogi) जब वाची के पास पहुंचे तो सबसे पहले उसका हालचाल पूछा। फिर बच्ची का application letter पढ़ते हुए उन्होंने सवाल किया, “तू स्कूल नहीं जाना चाहती?” इस पर वाची ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया, “नहीं, मैं तो स्कूल जाना चाहती हूं। प्लीज, मेरा स्कूल में एडमिशन करा दीजिए।” योगी जी ने मुस्कुराते हुए पूछा, “किस class में एडमिशन कराना है? 10th में या 11th में?” वाची ने तपाक से कहा, “अरे, मुझे तो नाम नहीं पता!” बच्ची की यह हाजिर जवाबी सुनकर जनता दर्शन में मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
सीएम का तुरंत एक्शन: “हर हाल में कराओ एडमिशन”
वाची की मासूम बातों से प्रभावित होकर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने तुरंत प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद को बच्ची का प्रार्थना पत्र सौंपा और सख्त निर्देश दिए कि “हर हाल में इस बच्ची का एडमिशन करवाओ।” योगी जी का यह संवेदनशील रवैया देखकर जनता दर्शन में मौजूद लोग भी अपनी परेशानियां भूलकर मुस्कुरा उठे। इस पल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) न केवल एक सख्त प्रशासक हैं, बल्कि एक संवेदनशील इंसान भी हैं।
वाची की खुशी: “योगी जी ने दी चॉकलेट और बिस्कुट”
जनता दर्शन के बाद जब वाची से पूछा गया कि वह किससे मिलकर आई है, तो उसने बड़े उत्साह से कहा, “मैं योगी जी से मिलकर आई हूं। मैंने उनसे स्कूल में एडमिशन की बात की, और उन्होंने कहा कि मैं करवा दूंगा।” इतना ही नहीं, वाची ने यह भी बताया कि योगी जी ने उसे चॉकलेट और बिस्कुट भी दिए। बच्ची की यह मासूमियत और योगी जी का प्यार भरा व्यवहार सुनकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Vashi, who met CM Yogi Adityanath, says, “I met Yogi ji. I asked him to get me enrolled in a school. He said he would get it done. I have come from Moradabad. He gave me biscuit and chocolate.” https://t.co/LmnVGPB3XA pic.twitter.com/MnmIOABITM
— ANI (@ANI) June 23, 2025
योगी का जनता से जुड़ाव: एक मिसाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का जनता दर्शन उत्तर प्रदेश में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का एक बड़ा मंच बन चुका है। चाहे बड़ी समस्या हो या छोटी, योगी जी हर फरियादी की बात को गंभीरता से सुनते हैं और तुरंत समाधान के लिए कदम उठाते हैं। वाची जैसी नन्हीं बच्ची की मांग को प्राथमिकता देना यह दर्शाता है कि उनके लिए हर नागरिक की जरूरत महत्वपूर्ण है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वाची और सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के बीच हुई इस प्यार भरी बातचीत का video social media platforms जैसे X पर खूब वायरल हो रहा है। लोग योगी जी के इस बाल सुलभ व्यवहार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि “योगी जी का यह अंदाज बच्चों के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है।” वहीं, वाची की हाजिर जवाबी ने भी लोगों का दिल जीत लिया।
जनता दर्शन : लोगों की उम्मीदों का केंद्र
लखनऊ और गोरखपुर में नियमित रूप से आयोजित होने वाला जनता दर्शन उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ा मंच है, जहां वे अपनी समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) तक पहुंचा सकते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार या अन्य मुद्दों पर लोग बेझिझक अपनी बात रखते हैं, और योगी जी उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करते हैं। वाची की कहानी इस बात का सबूत है कि जनता दरबार में हर उम्र और वर्ग के लोग अपनी बात रख सकते हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।