Khabarwala 24 News Badaun: Badaun News उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिनावर थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया, जब नई-नवेली दुल्हन के ससुराल पहुंचने के दौरान तीन युवतियां ऑटो में सवार होकर वहां पहुंचीं और दूल्हे को अपना प्रेमी बताकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, रविवार को बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात बरेली जिले के एक गांव गई थी। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे नई दुल्हन अपने ससुराल पहुंची। परिवार और मोहल्ले की महिलाएं दुल्हन का स्वागत करने के लिए दरवाजे पर मौजूद थीं। तभी बदायूं के एक गांव से तीन युवतियां ऑटो में सवार होकर वहां पहुंचीं। उन्होंने दूल्हे को अपना प्रेमी बताते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और बेवफाई का आरोप लगाया।
हंगामे से गांव में मची सनसनी
युवतियों के आरोपों और शोरगुल से मौके पर भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। मोहल्ले के लोग हैरान-परेशान थे। किसी ने इसकी सूचना बिनावर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला पुलिस कर्मियों की मदद से तीनों युवतियों को थाने ले गई।
पुलिस ने मामले की जांच की
थाने पर गांव के कई लोग भी पहुंच गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवतियों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। पुलिस ने मामले को शांत कराने में कामयाबी हासिल की, लेकिन इस घटना की चर्चा पूरे गांव में दिनभर होती रही।