Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के लालखदान स्टेशन के पास सोमवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अब तक 6 लोगों की मौत और 12 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा – मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन (Train Accident)
जानकारी के मुताबिक, हावड़ा रूट पर चल रही कोरबा पैसेंजर ट्रेन बिलासपुर के लालखदान के पास पहुंची थी, तभी सामने से आ रही मालगाड़ी से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन का इंजन और पहले दो डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए। मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई और कई लोग डिब्बों में फंसे रह गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और राहत कार्य शुरू किया।
रेलवे और प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन (Train Accident)
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन ने रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को मौके पर भेजा। स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस भी राहत कार्य में जुट गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ यात्रियों की स्थिति नाजुक है।
हादसे के बाद रेल परिचालन ठप, कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट (Train Accident)
इस हादसे के कारण बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है। यह मार्ग भारतीय रेलवे का सबसे व्यस्त रूट माना जाता है। कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है ताकि अन्य ट्रेनें प्रभावित न हों। रेलवे की तकनीकी टीम हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। अभी तक टक्कर की मुख्य वजह स्पष्ट नहीं हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया – “भयावह था मंजर” (Train Accident)
हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रेन में जोरदार धमाका हुआ और धुएं के बीच यात्रियों में भगदड़ मच गई। कई लोग खिड़कियों से कूदकर बाहर निकले। एक यात्री ने बताया, “ट्रेन अचानक झटका खाकर रुक गई, लोग गिर पड़े और चारों ओर चीखें सुनाई देने लगीं।”
बिलासपुर का यह ट्रेन हादसा एक बार फिर से रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा है। हादसे की जांच जारी है और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















