Khabarwala24 News New Delhi: Kaalidha Laapata बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी अनूठी और भावनात्मक कहानियों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्में जैसे ‘आई वांट टू टॉक’ और ‘बी हैप्पी’ ने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी थी। अब अभिषेक एक बार फिर एक नई और दिल को छूने वाली फिल्म ‘कालीधर लापता’ के साथ तैयार हैं, जिसका ट्रेलर 21 जून 2025 को रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम होगी।
Kaalidhar Laapata की कहानी: आत्म-खोज का अनोखा सफर
कालीधर लापता में अभिषेक बच्चन कालीधर नामक एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो पारिवारिक जिम्मेदारियों से थककर अपने लिए समय निकालने के लिए घर छोड़कर भाग जाता है। कहानी ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां कालीधर को पता चलता है कि उसका परिवार उसे छोड़ने और उसकी जमीन व संपत्ति हड़पने की योजना बना रहा है। इस बीच, उसकी मुलाकात एक 8 साल के अनाथ बच्चे बल्लू (दैविक भागेला) से होती है, जो उसका दोस्त बन जाता है। दोनों एक अनियोजित रोड ट्रिप पर निकल पड़ते हैं, जहां वे कालीधर की बकेट लिस्ट पूरी करते हैं और एक अनोखा बंधन बनाते हैं।
ट्रेलर में कॉमेडी, ड्रामा, सस्पेंस और इमोशंस
Kaalidhar Laapata के ट्रेलर में कॉमेडी, ड्रामा, सस्पेंस और इमोशंस का शानदार मिश्रण दिखता है। कालीधर को डर है कि अगर उसका परिवार उसे ढूंढ लेगा, तो वह अपनी अधूरी ख्वाहिशें पूरी नहीं कर पाएगा। दूसरी ओर, उसका परिवार उसे वापस लाने की कोशिश में जुटा है। क्या कालीधर अपनी नई जिंदगी को बचा पाएगा, या परिवार उसे वापस ले जाएगा? यह सवाल फिल्म की रिलीज के बाद ही सुलझेगा।
क्रिप्टिक पोस्ट से शुरू हुआ था सस्पेंस
कुछ समय पहले अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त अपने लिए चाहता हूं।” इस पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी थी, और कुछ ने इसे उनकी निजी जिंदगी से जोड़कर अटकलें लगाई थीं। हालांकि, अभिषेक ने ‘कालीधर लापता’ का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज कर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया। उन्होंने लिखा, “चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप! कभी-कभी खो जाना कोई चक्कर नहीं होता, बल्कि यहीं से असली कहानी शुरू होती है।
फिल्म की खासियत और स्टार कास्ट
‘कालीधर लापता’ (Kaalidhar Laapata) तमिल फिल्म ‘केडी’ (करुप्पु दुरई) का हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन मधुमिता सुंदररमन ने किया है। फिल्म की शूटिंग भोपाल और आसपास के ग्रामीण इलाकों में की गई है, जो कहानी को प्रामाणिकता प्रदान करता है। अभिषेक के साथ जीशान अय्यूब और दैविक भागेला अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को जी स्टूडियोज और एम्मे एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी की अहम भूमिका रही है।
ट्रेलर शेयर करते क्या बोले अभिषेक
अभिषेक ने Kaalidhar Laapata का ट्रेलर शेयर करते हुए कहा, “कालीधर का किरदार निभाना मेरे लिए एक आत्मिक अनुभव रहा। बल्लू के साथ उसका रिश्ता इस फिल्म की सबसे खास चीज है।” निर्देशक मधुमिता ने बताया कि यह फिल्म उन लोगों के लिए है जो टूट चुके हैं, लेकिन फिर भी अपनी जिंदगी को नई रोशनी में देखना चाहते हैं।
दर्शकों का उत्साह और सोशल मीडिया रिएक्शन
ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों ने अभिषेक की एक्टिंग और फिल्म की कहानी की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “यह फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली लग रही है।” दूसरे ने कहा, “ऐसी इमोशनल कहानी लंबे समय बाद देखने को मिल रही है।” फैंस का उत्साह दर्शाता है कि ‘कालीधर लापता’ दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।