CLOSE AD

Gold ATM in China गजब का है ATM, सोना डालो तुरंत हाथ में आएंगे पैसे, बन चुका है आकर्षण का केंद्र, ऐसे काम करता है ये फॉर्मूला

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Gold ATM in China भारत इनोवेशन के मामले में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आपने ये तो सुना होगा कि सोना दो पैसा लो…लेकिन कभी आपने सोने वाले एटीएम के बारे में सुना या देखा है। जी हां ऐसा ही कुछ चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई के एक बड़े शॉपिंग मॉल में देखने को मिला है। यह शंघाई का पहला गोल्ड एटीएम है। जिसके बाद से ये एटीएम लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

सोने को पिघलाता है एटीएम (Gold ATM in China)

ये एटीएम सोने को 1,200 डिग्री सेल्सियस पर पिघलाता है और सोने की शुद्धता के साथ ही इसकी लाइव कीमत भी दिखाता है। इसके बाद रेट अनुसार कैश एटीएम से निकलता है। जिससे आप बैंक से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इस एटीएम की ये खूबियां ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। इस एटीएम से सोने का ट्रांजैक्शन काफी आसान है। सबसे पहले ये मशीन सोने का वजन करती है। यह देखती है कि सोना 99.99 प्रतिशत शुद्ध है या नहीं लेकिन सर्विस चार्ज भी काटा जाता है।

भारत में सोने की अहमियत (Gold ATM in China)

जैसे भारत में सोने को समृद्धि और सुरक्षा के प्रतीक माना जाता है वैसे ही चीन में भी इसे यही माना जाता है। सोने को लोग एक निवेश की तरह भी इस्तेमाल करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एटीएम को शेनझेन की कंपनी Kinghood Group ने बनाया है। यह एटीएम चीन के 100 से अधिक शहरों में लग चुका है। इतना ही नहीं शंघाई में भी एक और गोल्ड एटीएम लगने वाला है।

लोगों को काफी पसंद आ रहा (Gold ATM in China)

इससे यह साफ पता चलता है कि लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है अब ग्राहक बिना किसी परेशानी के आराम से सोना बेच सकते हैं। ये गोल्ड एटीएम अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो पर लोग एक से एक कमेंट भी कर रहे हैं। इसपर एक यूजर ने कहा कि वाह उम्मीद है कि हम जल्द भारत में गोल्ड एटीएम देखेंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा भारत के लिए बढ़िया प्रोडक्ट लेकिन चेन स्नैचरों के लिए खुशी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post