Khabarwala 24 News Sambhal: Sambhal News उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला, नैना मिश्रा, ने अपने प्रेमी आशीष मिश्रा के साथ मिलकर अपने पति गोपाल मिश्रा और दो मासूम बच्चों (4 वर्ष और 1.5 वर्ष) की हत्या की साजिश रची। इस साजिश के तहत उन्होंने पहले जहर देने की कोशिश की और बाद में चाकू से हमला किया, जिसमें गोपाल घायल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला (Sambhal News)
गोपाल मिश्रा ने बहजोई थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पत्नी नैना मिश्रा का गांव के ही आशीष मिश्रा के साथ तीन साल से प्रेम संबंध है। गोपाल ने कई बार नैना को आशीष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा और विरोध किया, जिसके बाद नैना और आशीष ने उन्हें रास्ते से हटाने की ठान ली।
हत्या के प्रयास (Sambhal News)
- पहला प्रयास (30 जून 2025): नैना ने 30 जून की रात करीब 9 बजे दूध में जहर मिलाकर गोपाल और दोनों बच्चों को मारने की कोशिश की। गोपाल ने दूध से बदबू आने पर शक किया और उसे फेंक दिया, जिससे बच्चे और वह खुद बच गए।
- दूसरा प्रयास (2-3 जुलाई 2025): देर रात नैना अपने प्रेमी आशीष के साथ घर आई। दोनों ने सोते हुए गोपाल पर हमला किया। नैना ने तकिए से गोपाल का गला दबाया, जबकि आशीष ने चाकू से वार किया। गोपाल की आंख खुल गई और वह चिल्लाते हुए भागा, लेकिन चाकू उनके सीने में लग गया, जिससे वह घायल हो गए। गोपाल के शोर मचाने पर दोनों आरोपी भाग निकले।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Sambhal News)
गोपाल की शिकायत पर बहजोई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नैना मिश्रा और आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने हत्या की साजिश और हमले की बात कबूल की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।