CLOSE AD

Job Alert दिल्ली में सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं का जारी हुआ शेड्यूल , जानिए जरूरी गाइडलाइंस और ड्रेस कोड

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Job Alertदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही, परीक्षा के दौरान लागू दिशानिर्देश और ड्रेस कोड की जानकारी भी दी गई है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से शेड्यूल देख सकते हैं।

DSSSB Exam 2025: इन तारीखों पर होंगी परीक्षाएं (Job Alert)

DSSSB द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रमुख परीक्षाओं की तारीखें इस प्रकार हैं—

1 अप्रैल 2025– असिस्टेंट (OT/CSSD)

11 अप्रैल 2025 – सहायक नर्स/ मिडवाइफ

23 अप्रैल 2025 – म्यूजिक टीचर और टेक्नीशियन (OT/CSSD)

इसके अलावा, अन्य पदों की भर्ती परीक्षाओं की तारीखें भी जारी की गई हैं। एडमिट कार्ड के जरिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र और रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी।

DSSSB Exam 2025 Schedule: ऐसे करें डाउनलोड (Job Alert)

स्टेप 1: DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट स्रह्यह्यह्यड्ढ.स्रद्गद्यद्धद्ब.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर Notifications सेक्शन में जाएं।

स्टेप 3:Exam Schedule 2025लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: DSSSB की आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल खुल जाएगा, इसे ध्यान से चेक करें।

स्टेप 5: PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें।

DSSSB Exam 2025: परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियम (Job Alert)

एडमिट कार्ड और वैध आईडी प्रूफ के बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।

परीक्षा में पेन बोर्ड द्वारा दिया जाएगा, उम्मीदवार अपना पेन या पेंसिल नहीं ला सकते।

एक-तिहाई (1/3) नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।

मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, राइटिंग पैड जैसी चीजें पूरी तरह बैन हैं।

किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।

DSSSB Exam 2025: ड्रेस कोड के दिशानिर्देश (Job Alert)

हल्के और आधी स्लीव वाले कपड़े पहनें, कपड़ों के बटन ज्यादा बड़े नहीं होने चाहिए। सलवार या ट्राउजर पहन सकते हैं, लेकिन जूते पहनने की अनुमति नहीं होगी। कम एड़ी वाली चप्पल या सैंडल पहन सकते हैं

DSSSB भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अब अपने एडमिट कार्ड और दिशानिर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है। परीक्षा केंद्र पर निर्धारित ड्रेस कोड और नियमों का पालन न करने पर एंट्री नहीं मिलेगी। उम्मीदवार dsssb.delhi.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं।

Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
Sheetal Kumar Nehra एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । उन्हें वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post