Khabarwala 24 News New Delhi : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तानी सेना के मुखिया असीम मुनीर को कट्टरपंथी सोच वाला इंसान बताया है। साथ ही पाकिस्तान की खुली चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी जहां भी छिपे होंगे, उन्हें वहीं मारा जाएगा। जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कहा, “ऑपरेशन जारी है क्योंकि उस ऑपरेशन में एक स्पष्ट संदेश है कि अगर 22 अप्रैल को हमने जिस तरह की हरकतें देखीं अगर वैसी हरकतें दोबारा होती हैं तो जवाब दिया जाएगा। हम आतंकवादियों पर हमला करेंगे।
जिस भी कोने में हैं, हम उन्हें वहीं मारेंगे
उन्होंने कहा, “आतंकवादी पाकिस्तान के जिस भी कोने में हैं, हम उन्हें वहीं मारेंगे। ऑपरेशन जारी रखने का एक संदेश है। यह हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किया गया था और इसके पीछे धार्मिक आधार पर टारगेट किलिंग की मंशा थी। हमारे पास स्पष्ट प्रमाण हैं कि पाहलगाम में जो 26 नागरिक मारे गए उन्हें हिंदू होने की वजह से निशाना बनाया गया। यह नृशंस हमला दर्शाता है कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद धार्मिक उन्माद से प्रेरित हो चुका है।”
कट्टरपंथी सोच के हैं पाक जनरल मुनीर
उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान का नेतृत्व, विशेष रूप से सेना, आज ‘चरमपंथी धार्मिक सोच’ से प्रेरित है। वह केवल क्षेत्रीय शांति के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्थिरता के लिए भी खतरा बन चुका है। विदेश मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत इस तरह की बर्बरता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा और जवाबी कार्रवाई की रणनीति सटीक, निर्णायक और न्यायपूर्ण रहेगी।
कोई भी वार्ता संभव नहीं : विदेश मंत्री
आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी वार्ता तब तक संभव नहीं है जब तक इस्लामाबाद अपनी धरती से आतंकी गतिविधियों का समर्थन और संरक्षण बंद नहीं करता है।