Khabarwala24 News New Delhi: साउथ सुपरस्टार Thalapathy Vijay आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सुपरस्टार ने अपने फैंस को खास सरप्राइज दिया है। उनकी आखिरी फिल्म च्जन नायकनज् का टीजर जारी कर दिया गया है। 1 मिनट 5 सेकंड के इस टीजर को KVN प्रोडक्शंस ने शनिवार की देर रात यूट्यूब पर रिलीज किया है। टीजर में थलापति विजय एक निडर पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं। फैंस एक ओर जहां सुपरस्टार की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर आखिरी फिल्म को लेकर काफी इमोशनल भी हो रहे हैं।
पुलिस ऑफिसर बन लौटे Thalapathy Vijay
फिल्म जन नायकन के टीजर की शुरुआत जयकारों से होती है। इसके बाद आग की लपटों के बीच से थलापति विजय की एंट्री होती है। हाथ में तलवार और पुलिस की वर्दी पहने विजय जबरदस्त अंदाज में आते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद वह हथियार लेकर एक व्यक्ति की ओर हमला करते हुए दिखाई देते हैं। थलापति का निडर और बिंदास पुलिस वाला लुक देखने में काफी पावरफुल लग रहा है।
टीजर देख इमोशनल हुए फैंस
उधर,जन नायकन का टीजर आते ही ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गया है। वहीं एक्टर Thalapathy Vijay के फैंस उनकी आखिरी को लेकर काफी इमोशनल हो रहे हैं। टीजर देखने के बाद वह इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, थलापति, आपकी याद आती है। दूसरे ने लिखा, आप मेरे दिल में जिंदा रहेंगे। तीसरे यूजर ने लिखा, वन लास्ट बीजीएम एंड्रम थलापति। एक अन्य ने लिखा, एक सच्चा नेता सत्ता के लिए नहीं, बल्कि लोगों के लिए उठता है। एक आखिरी दहाड़। वहीं अन्य थलापति को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म च्जन नायकनज् अगले साल मकर संक्रांति और पोंगल से पहले 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को एच विनोथ ने डायरेक्ट किया है, जबकि केवीएन प्रोडक्शन ने इसे बनाया है। थलपति की ये आखिरी फिल्म है। दरअसल, उन्होंने पिछले ही साल अनाउंस कर दिया था कि वह फिल्मों से संन्यास ले रहे हैं। उन्हें आखिरी बार वेंकट प्रभु की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) में देखा गया था। ये 2024 में उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।