Khabarwala 24 News New Delhi: Cyber Fraud समय के साथ-साथ साइबर जालसाज हाईटेक होते जा रहे हैं। लोगों को लूटने के लिये इन्होंने ऐसे-ऐसे हथकंडे ईजाद कर लिये हैं कि सामने वाला लाचार होकर रह जाता है। पहले आपको फोन कॉल करके बातों में उलझाकर ठगा करते थे, लेकिन अब तकनीक का भी बड़े स्तर पर इस्तेमाल शुरू कर दिया है। साइबर ठग अब फेक URL की जगह क्लोन ऐप का इस्तेमाल ठगी के लिए करने लगे हैं, जिसमें कई ऐप्स ऐसे हैं, जो साइबर ठगों के साथ आपके स्मार्टफोन और लैपटॉप की स्क्रीन को शेयर कर देते हैं. अगर आप बचना चाहते हैं तो थोड़ा संभलकर रहें और अवेयर रहें।
कैसे काम करते हैं ये ऐप (Cyber Fraud)
साइबर ठग इन ऐप का इस्तेमाल आपके स्मार्टफोन और लैपटॉप की स्क्रीन को शेयर करने के लिए करते हैं, जिसमें वो आपको बतों में लगाकर ऐसे ऐप इंस्टॉल कराते हैं, जो आपकी डिवाइस की स्क्रीन को उनके पास शेयर कर देते हैं, जिसमें आप अपने फोन में जब बैंकिंग डिटेल्स फिल करते हैं, तो उनके पास इसकी सारी जानकारी पहुंच जाती है और आप इस तरह से ठगी का शिकार बनते हैं।
ये ऐप्स इस्तेमाल करते हैं (Cyber Fraud)
साइबर ठग स्मार्टफोन और लैपटॉप की स्क्रीन को शेयर करने के लिए टीम व्यूवर, एनी डेस्क, रस्क डेस्क ऐप, पुश बुलट ऐप का इस्तेमाल करते हैं. आपको ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी बहकावे या लालच में आकर आपको इन ऐप्स को अपनी डिवाइस में इंस्टॉल नहीं करना है. अगर आप पहले गलती से इन्हें इंस्टॉल कर चुके हैं, तो आपको इन्हें अपनी डिवाइस में से तुरंत डिलीट कर देना चाहिए।
अनजान कॉल से बचकर (Cyber Fraud)
इसके अलावा आपको एक बात का और ख्याल रखना चाहिए। अगर आपके पास कभी कोई अंजान नंबर से कॉल आती है तो आपको उस पर आंख बंद करके विश्वास नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका नुकसान होना तय है। इसके साथ ही आपको फाइनेंशियल और पर्सनल दोनों ही नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।