Khabarwala 24 News Hapur: Hapur थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के धनौरा कट के पास शुक्रवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक और कैंटर की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
क्या है पूरा मामला
हादसे का शिकार हुए गांव अटौला निवासी सोबिंद्र कुमार (19 वर्षीय) अपने दोस्त अर्जुन के साथ बाइक पर सवार होकर हापुड़ से अपने गांव लौट रहे थे। धनौरा कट के पास उनकी बाइक की सामने से आ रहे एक कैंटर से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सोबिंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंचे परिजन
सूचना मिलते ही थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अर्जुन को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक सोबिंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर सोबिंद्र के परिवारजन और गांव के अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जहां मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
आरोपी के खिलाफ दर्ज किया जाएगा मुकदमा
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर कैंटर के अज्ञात चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।

