CLOSE AD

हापुड़ में निकाली जाएगी भव्य तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना के शौर्य का किया जाएगा अभिनंदन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Hapur (Khabarwala24.com): भारतीय सेना (Indian Army) के अदम्य साहस और शौर्य को सम्मानित करने के लिए एक भव्य तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 16 मई 2025 की शाम 5 बजे से फ्री गंज मोड़, रेलवे रोड से शुरू होकर अटल पार्क तक जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य देश के वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। विभिन्न संगठनों के लोगों ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में इस यात्रा में शामिल होकर सेना के सम्मान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ किया था कड़ा प्रहार

यह तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) भारतीय सेना की हालिया उपलब्धियों, विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए राष्ट्र की सुरक्षा को और सुदृढ़ किया है। इस यात्रा के माध्यम से देशवासियों को सेना के साहस और समर्पण के बारे में बताया जाएगा।

तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा

बड़ी संख्या में शहरवासी लेंगे भाग

यात्रा में बड़ी संख्या में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं, संगठन, युवा, मातृ शक्ति बड़ी संख्या में भाग लेंगे। यात्रा के दौरान तिरंगा झंडे के साथ नारे और देशभक्ति गीतों के माध्यम से सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया जाएगा। फ्री गंज मोड़ से शुरू होकर अटल पार्क तक की यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी, जिससे अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें।

देश भक्ति की भावना जागृत करने का भी अवसर

यह यात्रा न केवल सेना के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने का भी एक अवसर है। विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

भाजपाइयों ने की थी बैठक

तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया की 16 मई को निकाले जाने वाली यात्री में बड़ी संख्या में भाग लिया जाएगा। इस अवसर पर इस बैठक में यात्रा के संयोजक पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, राज सुंदर तेवतिया, पवन गर्ग, पायल गुप्ता, सुनील वर्मा, सुमित पार्चा, महेश तोमर, प्रवीण शर्मा, राजू तेवतिया, सचिन सिरोही, कपिल सिंघल, जतिन साहनी, सोनू गर्ग आदि रहे ।

add
add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News