Khabarwala 24 News New Delhi : Virat Kohli Look Alike कहते हैं कि हर इंसान के सात हमशक्ल होते हैं। इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन टीम इंडिया के ‘किंग कोहली’ के मामले में ये बात जरूर फिट बैठती है। सोशल मीडिया पर वक्त-वक्त पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कोई शख्स हू-ब-हू विराट कोहली जैसा दिखता है। खास बात ये है कि इस वीडियो में विराट कोहली जैसा दिखने वाला यह शख्स क्रिकेट मैदान में नहीं, बल्कि भगवान के दरबार में नजर आ रहा है।
मंदिर में बांट रहा प्रसाद (Virat Kohli Look Alike)
वायरल हो रहे इस वीडियो में कोहली का हमशक्ल ओडिशा के एक प्रसिद्ध मंदिर में भक्तों को प्रसाद बांटता दिख रहा है। दूर से देखने पर किसी को भी यही लगेगा कि विराट कोहली पूजा-पाठ में लगे हैं। ‘किंग कोहली’ की झलक पाने को फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। ऐसे में जब उनके जैसा दिखने वाला कोई व्यक्ति मंदिर में दिखा तो लोग हैरान रह गए।
पारंपरिक लुंगी पहने है (Virat Kohli Look Alike)
वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली जैसा दिखने वाला एक शख्स पारंपरिक लुंगी पहने हुए है और उसके कंधे पर गमछा रखा हुआ है। वीडियो में वह बता रहा है कि हर दिन भुवनेश्वर स्थित अनंत वासुदेव मंदिर में तीन तरह का चावल तैयार होता है – सादा चावल, मीठा चावल और घी वाला चावल। ये प्रसाद मिट्टी के बर्तनों में पकाए जाते हैं और खास है कि जिस बर्तन में एक बार प्रसाद बन जाता है। उसे इस्तेमाल नहीं किया जाता, बल्कि फेंक दिया जाता है।
विराट भाई क्या कर रहे (Virat Kohli Look Alike)
वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा कि ये विराट कोहली का चीट डे वर्जन है। तो किसी ने मजाक में कहा कि लगता है विराट भाई अब फिटनेस छोड़ भक्ति में लग गए हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि विराट भाई का एक और डुप्लीकेट मार्केट में लॉन्च हो गया है।