CLOSE AD

Gwalior की 29 साल की पूजा जाटव की सनसनीखेज कहानी, दो पति, जेठ से अवैध संबंध, सास की हत्या का खौफनाक षड्यंत्र

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Gwalior: 24 जून 2025 की शाम, उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के कुम्हरिया गांव में एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। अजय जब अपने घर पहुंचे, तो दरवाजा बाहर से बंद था। दो दिन पहले वो अपनी छोटी बहू पूजा जाटव के पास, ग्वालियर (Gwalior) में पोती के जन्मदिन में शामिल होने गए थे। घर में उनकी पत्नी सुशीला अकेली थी। लेकिन, घर में कदम रखते ही अजय के पैरों तले जमीन खिसक गई। उनकी पत्नी सुशीला की लाश बेड पर पड़ी थी, और हत्या का तरीका इतना क्रूर था कि देखकर हर कोई सिहर उठा। इस झांसी हत्याकांड ने न केवल परिवार को, बल्कि पूरे गांव को सदमे में डाल दिया।

घर में मिली सुशीला की लाश, खुली अलमारी और गायब गहने

अजय जब घर पहुंचे, तो दरवाजा बाहर से बंद था। उन्हें लगा कि शायद सुशीला पड़ोस में गई होगी। लेकिन, जैसे ही वो घर में दाखिल हुए, कमरे की अलमारी खुली पड़ी थी, और उसमें रखे रुपये और गहने गायब थे। इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते, उनकी नजर बेड पर गई, जहां उनकी पत्नी सुशीला की लाश पड़ी थी। लाश के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था, और ऐसा लग रहा था कि हत्या गला घोंटकर की गई। सुशीला को इस हाल में देख अजय चीख पड़े। शोर सुनकर पड़ोसी जमा हो गए, और किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने एक महिला और पुरुष को अजय के घर में घुसते देखा था। इस जानकारी ने मामले को और रहस्यमय बना दिया। अजय ने तुरंत अपनी बड़ी बहू रागिनी और उसके भाई पर शक जताया, जो पिछले 8 महीनों से अपने मायके में रह रही थी। लेकिन, पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो मामला और उलझ गया।

रागिनी और भाई पर शक, लेकिन कोई सबूत नहीं

पुलिस ने तुरंत रागिनी और उसके भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। लेकिन, इससे पहले कि पुलिस उनसे सवाल-जवाब शुरू करती, दोनों खुद थाने पहुंच गए और अपनी बेगुनाही का दावा किया। रागिनी ने कहा कि वो तो अपने मायके में थी, और उसे अपनी सास की हत्या से कोई लेना-देना नहीं। पुलिस ने मौके का मुआयना किया, लेकिन ना तो कोई ठोस सुराग मिला, ना ही कोई CCTV फुटेज। आसपास के इलाके में कोई कैमरा भी नहीं था, जिससे जांच और मुश्किल हो गई।

रागिनी से लंबी पूछताछ हुई, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उस पर हत्या का शक पुख्ता हो। पुलिस के लिए ये केस अब एक पेचीदा मर्डर मिस्ट्री बन चुका था। तभी पुलिस का ध्यान अजय की छोटी बहू पूजा जाटव पर गया, जो अपनी सास की हत्या के बाद भी ससुराल नहीं लौटी थी।

पूजा जाटव पर शक, और फिर कबूलनामा

पुलिस की एक टीम ग्वालियर (Gwalior) पहुंची और पूजा को हिरासत में लेकर झांसी लाई। शुरुआत में पूजा ने अपनी बेगुनाही का दावा किया। उसने कहा कि वो तो ग्वालियर में अपने पति संतोष और ससुर अजय के साथ थी, तो हत्या कैसे कर सकती है? लेकिन, जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो पूजा टूट गई। उसने कबूल कर लिया कि उसने अपनी सास सुशीला की हत्या अपनी छोटी बहन कमला और उसके बॉयफ्रेंड अनिल से करवाई थी।

पूजा ने बताया कि सुशीला जमीन के बंटवारे में रुकावट बन रही थी। पूजा को अपने पति कल्याण के हिस्से की 8 बीघा जमीन चाहिए थी, जिसे बेचकर वो अपना और अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करना चाहती थी। लेकिन, सुशीला इसके खिलाफ थी, और यही उसकी हत्या की वजह बनी।

MP ग्वालियर (Gwalior) पूजा जाटव (Pooja Jatav)
MP ग्वालियर (Gwalior) पूजा जाटव (Pooja Jatav)

पूजा की सनसनीखेज कहानी: प्यार, धोखा और मर्डर

पूजा की गिरफ्तारी के बाद उसकी जिंदगी की कहानी ने पुलिस को भी हैरान कर दिया। इस छोटी बहू की जिंदगी में प्यार, धोखा, लिव-इन रिलेशनशिप और मर्डर जैसी हर चीज थी। उसकी कहानी मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) से शुरू होती है, जहां 11 साल पहले उसकी शादी निवाड़ी जिले के ओरछा में रहने वाले रमेश से हुई थी। शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन जल्द ही दोनों में झगड़े शुरू हो गए। एक दिन गुस्से में आकर पूजा ने भाड़े के गुंडों से रमेश पर गोली चलवाई, हालांकि रमेश बच गया। इस घटना के बाद रमेश ने पूजा के खिलाफ केस दर्ज कराया।

पहला लिव-इन: कल्याण के साथ

केस की सुनवाई के लिए पूजा को ग्वालियर (Gwalior) कोर्ट जाना पड़ता था, जहां उसकी मुलाकात कल्याण से हुई। कल्याण भी कई मुकदमों में फंसा था, और कोर्ट में उसकी सुनवाई चल रही थी। दोनों में दोस्ती हुई, और जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई। पूजा और कल्याण ने तय किया कि वो साथ रहेंगे। दोनों झांसी आ गए, और पूजा कल्याण के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी।

लगभग 6 साल तक दोनों की जिंदगी ठीक चली, लेकिन एक सड़क हादसे में कल्याण की मौत हो गई। कल्याण की मौत के बाद पूजा उसके गांव पहुंची, जहां कल्याण के परिवार ने उसे स्वीकार कर लिया। कल्याण के बड़े भाई संतोष और पिता अजय ने उसे छोटी बहू का दर्जा दिया और घर में रख लिया।

दूसरा लिव-इन: संतोष के साथ अवैध संबंध

घर में रहते हुए पूजा की नजदीकियां संतोष से बढ़ने लगीं। दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। संतोष की पत्नी रागिनी को जब इस रिश्ते की भनक लगी, तो घर में हंगामा हो गया। रागिनी गुस्से में अपने मायके चली गई। इधर, सुशीला को भी पूजा पसंद नहीं थी। झगड़ों से तंग आकर पूजा ग्वालियर (Gwalior) लौट गई, जहां उसने संतोष की बेटी को जन्म दिया।

MP ग्वालियर (Gwalior) पूजा जाटव (Pooja Jatav)
MP ग्वालियर (Gwalior) पूजा जाटव (Pooja Jatav)

जमीन का लालच और सास की हत्या

पूजा ने संतोष को फोन कर कहा कि उसे कल्याण के हिस्से की 8 बीघा जमीन चाहिए, ताकि वो उसे बेचकर अपना और अपनी बेटी का भविष्य बना सके। अजय और संतोष इसके लिए तैयार थे, लेकिन सुशीला ने जमीन बंटवारे का विरोध किया। जब बातचीत से मामला नहीं सुलझा, तो पूजा ने सुशीला को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

उसने अपनी छोटी बहन कमला और उसके बॉयफ्रेंड अनिल को हत्या के लिए तैयार किया। पूजा ने वादा किया कि जमीन बेचकर मिलने वाली रकम का आधा हिस्सा वो दोनों को देगी। प्लान के मुताबिक, पूजा ने अजय को पोती के जन्मदिन के बहाने और संतोष को अबॉर्शन की बात कहकर ग्वालियर बुलाया। इस दौरान सुशीला घर पर अकेली थी।

हत्या का खौफनाक तरीका

22 जून को कमला और अनिल झांसी पहुंचे। जैसे ही वो घर में दाखिल हुए, सुशीला भड़क उठीं। लेकिन, इससे पहले कि वो कुछ कर पातीं, कमला और अनिल ने उन्हें कमरे में ले जाकर नशे का इंजेक्शन लगाया। फिर, मुंह में कपड़ा ठूंसकर उनका गला घोंट दिया। हत्या को लूट का रूप देने के लिए दोनों अलमारी से गहने और रुपये लेकर भाग गए।

पूजा जाटव की चालाकी ये थी कि ग्वालियर (Gwalior) में होने की वजह से कोई उस पर शक न करे। लेकिन, पुलिस की सख्ती के आगे उसका प्लान फेल हो गया। पूजा, कमला और अनिल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

ग्वालियर (Gwalior) पूजा जाटव (Pooja Jatav) Jhansi Police
ग्वालियर (Gwalior) पूजा जाटव (Pooja Jatav) Jhansi Police

रागिनी की आपबीती: सौतन और मंगलसूत्र का विवाद

रागिनी राजपूत ने पुलिस को बताया, “हमारे पति संतोष पूजा से ज्यादा बात करते थे, और हमसे कम। इस वजह से हमारा झगड़ा होता था। गुस्से में हम अपने मायके चले गए। हमने अपनी सास से मंगलसूत्र मांगा था, जो हमारी शादी का था, लेकिन वो नहीं मिला। जब पूजा को बच्ची हुई, तभी हमें पता चला कि संतोष और पूजा के बीच अवैध संबंध हैं। हमने बच्ची को स्वीकार कर लिया था, और एक ही घर में रहते थे। काम भी बांट लिया था। हमें कभी नहीं लगा कि पूजा इतनी शातिर है।”

रागिनी ने ये भी बताया कि वो और पूजा 6 साल तक साथ रहे, लेकिन उन्हें जमीन के विवाद की वजह से ससुर ने शक के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया।

सुशीला के भतीजे का बयान

सुशीला के भतीजे सौरभ ने बताया, “पूजा ने सिम बदलकर हमारे घर फोन किया था और हमारा मोबाइल नंबर मांगा, लेकिन हमने नहीं दिया। उसने हत्या के दिन 3:10 बजे फोन कर सास की तबीयत पूछी थी। जब चाचा घर पहुंचे, तो उन्होंने सुशीला को देखा और घबरा गए। पहले उन्हें लगा कि शायद उन्होंने कुछ खा लिया है। हम भागकर आए, तो देखा कि उनके हाथ-पैर बंधे थे, एक आंख नीली थी, और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। चाचा ने कपड़ा निकाला। पुलिस को सूचना दी गई, तो मौके पर इंजेक्शन, चाय के कप और एक डंडा मिला।”

इस झांसी हत्याकांड ने न केवल एक परिवार को तोड़ा, बल्कि पूजा जाटव की सनसनीखेज कहानी ने सबको हैरान कर दिया। प्यार, धोखा, लिव-इन रिलेशनशिप और जमीन के लालच ने एक मासूम औरत की जान ले ली। पुलिस ने पूजा, कमला और अनिल को गिरफ्तार कर लिया है, और अब केस की गहराई से जांच चल रही है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लालच और रिश्तों में धोखा कितना खतरनाक हो सकता है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News