CLOSE AD

Honda Activa E तेजी से बढ़ रहा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाजार, डीलरशिप पर पहुंचने लगी होंडा की धाकड़ इलेक्ट्रिक एक्टिवा, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Honda Activa E भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अब होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक भी इस रेस में शामिल हो गई है। हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्स्पो 2025 में लॉन्च हुआ ये ई-स्कूटर अब डीलरशिप पर पहुंचने लगा है। एक्टिवा इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह दो वैरिएंट्स स्टैंडर्ड और रोडसिंक में उपलब्ध होगी, जहां रोडसिंग की कीमत 1.52 लाख रुपये है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं…

डिजाइन व कलर (Honda Activa E)

जो मॉडल डीलरशिप पर देखा गया है, वह पियर्ल इग्नियल ब्लैक कलर में आता है, जो काफी स्पोर्टी और आकर्षक लगता है। इस ई-स्कूटर में स्विंगआर्म-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 6kW की पीक पावर जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 80kmph है और यह 0-60kmph सिर्फ 7.3 सेकेंड में पकड़ लेती है।

बैटरी और रेंज (Honda Activa E)

इस स्कूटर में 1.5kWh के दो स्वैपेबल बैटरी पैक मिलते हैं, जिनकी कुल क्षमता 3kWh है। होंडा (Honda) का दावा है कि एक्टिवा इलेक्ट्रिक एक बार चार्ज होने पर 102 किमी. तक चलेगी। लेकिन, झटका यह है कि इसकी बैटरी को घर पर चार्ज नहीं किया जा सकता। होंडा के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से चार्ज की बैटरी लेनी होगी।

राइडिंग मोड्स (Honda Activa E)

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक तीन राइडिंग मोड्स के साथ आती है।

इको मोड – लंबी बैटरी लाइफ के लिए

स्टैंडर्ड मोड – बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के लिए

स्पोर्ट मोड – फुल स्पीड और पावर के लिए

बैटरी स्वैपिंग (Honda Activa E)

होंडा का यह स्कूटर बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। हालांकि, यह घर पर चार्ज नहीं किया जा सकता, जिससे यूजर्स को होंडा के स्वैपिंग स्टेशन्स पर निर्भर रहना पड़ेगा। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की कीमत और फीचर्स को देखते हुए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बड़ी हलचल मचा सकता है।

मार्केट में धूम (Honda Activa E)

हालांकि, बैटरी चार्जिंग की सीमाओं की वजह से कुछ खरीदारों को दिक्कत हो सकती है। फिर भी होंडा (Honda) की ब्रांड वैल्यू और एक्टिवा (Activa) की लोकप्रियता को देखते हुए इस स्कूटर से अच्छी सेल्स की उम्मीद की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News