CLOSE AD

Weather गर्मी से दिल्ली में राहत, यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए देश भर के मौसम का हाल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली के मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम पहले की तरह जारी है । राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले दिनों में तेज हवा चलने का अनुमान है। इसके साथ ही लोगों को गर्मी से भी आंशिक राहत मिलने की संभावना है। ऐसा इसलिए कि मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी अलर्ट वापस ले लिया है। दिल्ली में बुधवार (16 अप्रैल) को दिन के समय मौसम साफ रहेगा। दिन का तापमान पहले के अनुमानों से कम रहने की उम्मीद है।

दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार सूरज ढलने के बाद और रात में बादल छाए रहने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 24 के करीब रहा। दिन के समय 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

दिल्ली में 17 और 18 अप्रैल को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है। उसके बाद दिन के तापमान में आंशिक रूप से कमी के संकेत हैं। आईएमडी के मुताबिक 19 अप्रैल से दिल्ली में तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में अगले 6 दिनों के लिए लू का अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहने की संभावना जताई थी। अब औसत तापमान 38 से 40 डिग्री रहने का अनुमान है।

यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश में दो दिन मौसम एकदम शुष्क रहा और तेज धूप निकली, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। खिली धूप निकलने की वजह से दिन में काफी गर्मी का एहसास हुआ। प्रदेश में आज (16 अप्रैल) भी आसमान साफ रहेगा और धूप से लोगों को परेशानी हो सकती है, लेकिन जल्द ही मौसम यू-टर्न लेने वाला है। 18 अप्रैल से पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में एक बार फिर से बारिश होगी। इस दौरान मेघ गर्जन के साथ तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

यूपी में शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा और धूप निकलेगी। लेकिन, गुरुवार से प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में एक या दो जगहों पर बारिश होने का अनुमान है। 18 अप्रैल को मौसम फिर बदलेगा और तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

19-20 अप्रैल के भी पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में तेज आंधी तूफान और मेघ गर्जन के साथ बारिश होने यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बिजली गिरने के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई हैं। हालांकि, इससे आने वाले दिनों में गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली हैं। अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है।

यूपी में झांसी सबसे गर्म रहा

पिछले 24 घंटों की बात करें तो झांसी सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गोरखपुर मंडल में देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर और महाराजगंज में दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने इस बार भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जारी किया है। हालांकि, गर्मी के साथ एक अच्छी खबर ये भी है कि इस बार मानसून सामान्य से अच्छा रहेगा। बुंदेलखंड को छोड़कर बाकी जगहों पर इस सीज़न में 105 प्रतिशत बारिश होने के संकेत हैं।

महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश

महाराष्ट्र के कोंकणी, मराठवाड़ा समेत विदर्भ क्षेत्रों में आज हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार पुणे, कोल्हापुर और सांगली में भी हल्की बारिश की आशंका है। इसके अलावा मराठवाड़ा के लातूर, नांदेड़, धाराशिव आदि जिलों में गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश की उम्मीद है।

कैसा रहेगा बिहार का मौसम

बिहार में इन दिनों मौसम का बिगड़ता हुआ रूप देखने को मिल रहा है। यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। आगामी 19 अप्रैल तक मौसम का यही मिज़ाज बने रहने की संभावना है? अगले तीन से चार दिनों के दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार 19 अप्रैल तक मौसम का विकराल रूप देखने को मिल सकता है। फिलहाल, आज राज्य के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। लेकिन, 23 जिलों में मध्यम से तेज बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
Sheetal Kumar Nehra एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । उन्हें वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News