Khabarwala 24 News Lucknow: UP News यूपी शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने रविवार को 11 आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा को फिर लखनऊ रेंज का आईजी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज का कमिश्नर बनने से पहले वह लखनऊ रेंज संभाल रहे थे। वहीं कानपुर रेंज के आईजी जोगेन्दर कुमार को प्रयागराज का नया कमिश्नर बनाया गया है। कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त हरीश कुमार को कानपुर का आईजी रेंज बना दिया गया है।
इन्हें मिली यह जिम्मेदारी
वहीं, हाल ही में लखनऊ रेंज के आईजी बनाए गए उपेंद्र कुमार अग्रवाल का तबादला आदेश निरस्त कर अब उन्हें पीएसी मुख्यालय भेजा गया है। पीएसी मुख्यालय में तैनात आशुतोष कुमार को कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। आगरा कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी को कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग का डीआईजी बनाया गया है। डीआईजी दूरसंचार प्रदीप गुप्ता को भी कारागार विभाग में डीआईजी बनाया गया है।
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
यूपीएसएसएफ में डीआईजी हेमंत कुटियाल से कारागार विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। नोएडा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह को आगरा कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। एसपी लॉजिस्टिक्स रमेश प्रसाद गुप्ता को मुरादाबाद में 24वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। जबकि 24 वीं वाहिनी के सेनानायक अमित कुमार द्वितीय को 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ का सेनानायक बनाया गया है।