Khabarwala 24 News Hapur:यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur)जिले के औद्योगिक और ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाले एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। राष्ट्रीय राजमार्ग-09 से शुरू होकर जरौठी संपर्क मार्ग होते हुए गांव श्यामपुर के जूनियर हाईस्कूल तक फैले करीब दो किलोमीटर लंबे इस मार्ग का चौड़ीकरण अब हकीकत बनने जा रहा है। शासन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए औद्योगिक लॉजिस्टिक पार्क योजना के तहत कुल 4.90 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में से पहली किस्त के रूप में 2.45 करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिए हैं। अब टेंडर प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है और दिसंबर के अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
औद्योगिक विकास की माना जाता है रीढ़े (Hapur)
यह मार्ग न सिर्फ स्थानीय ग्रामीणों की दिनचर्या का हिस्सा है, बल्कि क्षेत्र के औद्योगिक विकास की रीढ़ भी माना जाता है। श्यामपुर, ददायरा, मलकपुर से आगे दोयमी, धनौरा, वझीलपुर और खड़खड़ी तक जाने वाले इस रास्ते पर कई छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं। इसके अलावा, मार्ग के दोनों ओर कई आवासीय कॉलोनियां भी विकसित हो रही हैं। लेकिन वर्तमान में सड़क की चौड़ाई बेहद संकरी होने के कारण एक साथ दो बड़े मालवाहक वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है। नतीजा सुबह-शाम जाम की स्थिति और दुर्घटनाओं का खतरा।
चौड़ीकरण की लंबे समय से उठ रही थी मांग (Hapur)
स्थानीय लोग लंबे समय से इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि संकरी सड़क के कारण न सिर्फ समय बर्बाद होता है, बल्कि माल ढुलाई में भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है। कई बार तो ट्रक और कंटेनर आपस में फंस जाते हैं और घंटों जाम लगा रहता है। स्कूली बच्चों, दूध डेयरी वालों, सब्जी विक्रेताओं से लेकर फैक्ट्री मालिकों तक सभी इस मार्ग की बदहाली से परेशान थे।
विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपा था प्रस्ताव (Hapur)
इस मांग को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय विधायक विजयपाल आढ़ती ने पिछले साल मुख्यमंत्री से मुलाकात की और प्रस्ताव सौंपा। विधायक ने औद्योगिक लॉजिस्टिक पार्क योजना के तहत इस मार्ग को प्राथमिकता देने की मांग की थी। अब जब शासन से धनराशि जारी हो गई है, तो विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम क्षेत्र के समग्र विकास को गति देगा।
क्या कहते हैं अधिशासी अभियंता (Hapur)
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बजट स्वीकृति के साथ ही विभाग ने टेंडर की तैयारी शुरू कर दी है। अगले 15-20 दिनों में टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिसंबर के अंत या जनवरी 2026 की शुरुआत में निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। चौड़ीकरण के बाद सड़क की चौड़ाई मौजूदा 3.5-4 मीटर से बढ़कर 7 मीटर हो जाएगी, जिससे दो बड़े वाहन आसानी से गुजर सकेंगे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















