Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ Hapur के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में किठौर रोड पर एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। अंडे खरीदने के पैसे मांगने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक को धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। इस घटना ने आसपास के इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर दो भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश तेज कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
मृतक के चाचा जुल्फिकार ने थाना हापुड़ देहात में तहरीर देकर बताया कि 3 नवंबर की रात करीब 9 बजे वह किठौर रोड पर स्थित अपनी कैंटीन ‘उवेश गुलजार कन्फेक्शनरी’ पर अंडे का स्टॉल लगाकर बैठे थे। उनके साथ भतीजा अरमान और जीजा गुलजार भी मौजूद थे। इसी दौरान मोहल्ला अहसान नगर असौड़ा निवासी अमन और उसके छोटे भाई आदिश अंडे लेने के लिए दुकान पर पहुंचे। पैसे मांगने पर आरोपी भाई दोनों झगड़ा करने लगे। गुस्से में अमन ने अरमान पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी मौके से फरार हो गए।
चिकित्सकों ने मृत घोषित किया (Hapur)
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल अरमान को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अरमान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे।
हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि जुल्फिकार की तहरीर पर अमन और आदिश के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही हत्यारों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात कर दी है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















