Khabarwala 24 News Agra: Agra के एत्मादुद्दौला क्षेत्र में एक लुटेरी दुल्हन ने शादी की रात दूल्हे और उसकी मां को नशीला दूध पिलाकर जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस की निष्क्रियता के बीच खुद जासूस बनकर फर्जी बुआ और फूफा को नगला पदी से खोज निकाला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया, लेकिन मुख्य आरोपी दुल्हन आतिमा और बिचौलिया जयप्रकाश धाकरे अभी फरार हैं।
शादी की रात हुआ धोखा
सीता नगर, एत्मादुद्दौला निवासी कुसुमा देवी के बेटे रिंकू की शादी 4 मई 2025 को नगला पदी के महादेव मंदिर में बिचौलिया जयप्रकाश धाकरे ने 1.20 लाख रुपये लेकर कराई थी। दुल्हन, जिसका नाम आतिमा बताया गया, ने सुहागरात की रात दूल्हे और उसकी मां को नशीला दूध पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद वह 1.30 लाख रुपये नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। शादी में दुल्हन के कथित मामा, फूफा (राजेंद्र) और बुआ (सुनीता) भी शामिल थे, जो बाद में फर्जी रिश्तेदार निकले।
पीड़ित परिवार ने की जानकारी
पुलिस की सुस्ती से परेशान कुसुमा देवी और उनके परिवार ने खुद छानबीन शुरू की। शादी के दिन नगला पदी के स्थानीय लोगों से फर्जी बुआ-फूफा की बातचीत देखकर उन्हें यकीन था कि उनका संबंध उसी क्षेत्र से है। कई दिनों की जानकारी के बाद परिवार ने फर्जी बुआ सुनीता और फूफा राजेंद्र को खोज निकाला। उन्होंने पुलिस विवेचक को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि बिचौलिया जयप्रकाश धाकरे ने उन्हें 10000 रुपये देकर फर्जी रिश्तेदार बनने को कहा था, लेकिन केवल 500 रुपये दिए गए।
विधायक का हस्तक्षेप
भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के हस्तक्षेप और पुलिस आयुक्त से मुलाकात के बाद कुसुमा की तहरीर पर आतिमा, जयप्रकाश धाकरे और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
बिचौलिया पर मास्टरमाइंड का आरोप
हिरासत में लिए गए फर्जी बुआ और फूफा ने बिचौलिया जयप्रकाश धाकरे को इस ठगी का मास्टरमाइंड बताया। उनका दावा है कि दुल्हन को भगाने वाली बाइक भी नगला पदी से थी। पुलिस ने बताया कि जयप्रकाश को नोटिस जारी किया गया है, और उसकी तलाश जारी है। पुलिस दुल्हन आतिमा और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है।
पीड़ितों को धमकाने का ऑडियो वायरल
रिपोर्ट्स के अनुसार, बिचौलिया जयप्रकाश धाकरे ने पीड़ित परिवार को धमकाने वाला एक ऑडियो भी भेजा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें वह रिंकू को मुकदमे में फंसाने और गाली-गलौज की धमकी दे रहा है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।