Khabarwala 24 News Hapur: Railway News मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजकुमार सिंह ने शुक्रवार को हापुड़, डासना, और पिलखुवा में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे रेलवे स्टेशन जीर्णोद्वार कार्यों और ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली के निर्माण कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उनके साथ रेलवे अधिकारियों की एक टीम मौजूद थी, जिन्हें उन्होंने मानक के अनुरूप कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। डीआरएम ने रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, और संरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान दिया, ताकि यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित सेवाएं मिल सकें।
गुणवक्ता और गति बनाने के दिए निर्देश (Railway News)
निरीक्षण की शुरुआत पिलखुआ और डासना के बीच एक कंपनी के ऑटोमेटिक ट्रेन लोडिंग पॉइंट (एटीएलपी) से हुई, जहां ट्रेनों से स्टील की रैक उतारी जाती हैं। डीआरएम ने क्रेनों के कार्यों की जानकारी ली और रैक को समय पर उतारने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने डासना, लाखन, और पिलखुआ में चल रहे ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली के कार्यों का भी जायजा लिया।
एक ही रूट पर अधिक ट्रेनें आसानी से चल सकेंगी (Railway News)
अधिकारियों ने बताया कि डासना में यह प्रणाली शुरू हो चुकी है, जबकि पिलखुआ और लाखन में कार्य जल्द पूरा होगा। इस प्रणाली के लागू होने से ट्रेनों को सिग्नल के कारण रास्ते में रुकना नहीं पड़ेगा, जिससे समयबद्धता में सुधार होगा और एक ही रूट पर अधिक ट्रेनें आसानी से चल सकेंगी। डीआरएम ने इस कार्य में गुणवत्ता और गति बनाए रखने पर जोर दिया।
निरीक्षण में व्यवस्था सही मिली (Railway News)
इसके बाद, डीआरएम राजकुमार सिंह हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे जीर्णोद्वार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म, पार्किंग क्षेत्र, निर्माणाधीन कार और दोपहिया वाहन पार्किंग, डीलक्स शौचालयों की शिफ्टिंग, और अन्य यात्री सुविधाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि स्टेशन पर मुख्य मार्गों पर निर्माण सामग्री नहीं रहनी चाहिए, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। डीआरएम ने प्लेटफॉर्म नंबर पांच का भी निरीक्षण किया, जहां रेलवे लाइन पर इंजन के खड़े होने के बाद लगाए जाने वाले लकड़ी के गुटकों की जांच की। मौके पर सभी व्यवस्थाएं सही पाई गईं।
अंडर पासों का किया निरीक्षण (Railway News)
डीआरएम ने अंडरपासों का भी निरीक्षण किया, जहां बरसात के दौरान पानी भरने की समस्या रहती है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस समस्या का स्थायी समाधान करने और जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।