Khabarwala 24 News New Delhi : Peddi Release Date Announce आज हर कोई साउथ सुपरस्टार राम चरण को जानता है। एक्टर अक्सर धमाकेदार फिल्मों से सिनेमाघरों में तहलका मचाते रहते हैं। इसी बीच एक्टर की अपकमिंग फिल्म आरसी 16 यानी ‘पेड्डी’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि राम चरण ने अपने बर्थडे पर फिल्म के टाइटल से पर्दा उठाया था। साथ ही उन्होंने फिल्म से फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया था।
अब पहला टीजर रिलीज (Peddi Release Date Announce)
वहीं अब मेकर्स ने फिल्म ‘पेड्डी’ का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। हालांकि, राम चरण की अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म ‘पेड्डी’ के टीजर में देखेंगे कि एक्टर इसमें फुल एक्शन अवतार में दिखाई दिए हैं। उनके मुंह में जलती बीड़ी, आंखों में तेज गुस्सा, चेहरे पर तीखे तेवर और नाक में नथ पहने सुपरस्टार का हटकर लुक देखने को मिला है। हाथ में बल्ला लिए क्रिकेट खेलते भी नजर आ रहे हैं।
कब रिलीज होगी ‘पेड्डी’? (Peddi Release Date Announce)
आपको बता दें, राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पेड्डी’ के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि फिल्म इस साल नहीं, बल्कि अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ‘पेड्डी’ 27 मार्च 2026 को वर्ल्डवाइड में रिलीज की जाएगी। खास बात ये है कि इस दिन सुपरस्टार राम चरण का बर्थडे होता है और फिल्म का टाइटल भी राम चरण के बर्थडे पर ही रिवील किया गया था और अब फिल्म भी इस खास मौके पर ही बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
फिल्म के स्टारकास्ट (Peddi Release Date Announce)
अगर ‘पेड्डी’ के स्टारकास्ट की बात करें, तो राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस में दिखाई देने वाली है। इसके अलावा शिव राजकुमार भी फिल्म में नजर आएंगे। फिलहाल राम चरण के अलावा किसी भी कलाकार का फिल्म से लुक सामने नहीं आया है। वहीं माइथ्री मूवीज के बैनर तले बनी ‘पेड्डी’ को बूची बाबू सना ने लिखा और डायरेक्ट किया है। साथ ही एआर रहमान फिल्म के म्यूजिक कंपोजर हैं।