Khabarwala 24 News New Delhi : Housefull 5 Sensual Scene Cut अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ थिएटर्स में 6 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और मेकर्स इसके प्रमोशन में लगे हैं। वहीं इस बीच खबर आई है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स में कट्स लगाए हैं। इसके अलावा कुछ शब्दों पर आपत्ति जताते हुए, उसमें बदलाव के लिए भी कहा है। मल्टी स्टारर कॉमेडी को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है जबकि तरुण मनसुखानी डायरेक्टर है।
‘हाउसफुल 5’ में बड़े नामी स्टार शामिल (Housefull 5 Sensual Scene Cut)
इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, नाना पाटेकर, संजय दत्त, फरदीन खान, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, सौंदर्या शर्मा, सोनम बाजवा, निकितन धीर और जॉनी लीवर जैसे बड़े सितारे शामिल हैं।
हाउसफुल को मिला U/A 16+ सर्टिफिकेट (Housefull 5 Sensual Scene Cut)
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड से ‘हाउसफुल-5’ पास हो गई है लेकिन कुछ कट्स के साथ U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है यानी 16 से ऊपर की उम्र का कोई भी देख सकता है। अगर 16 साल से कम उम्र का बच्चा है तो उसे ये फिल्म अपने पैरेंट्स की निगरानी में ही देखनी होगी।
जानिए सेंसर की तरफ से क्या बदलाव हुए (Housefull 5 Sensual Scene Cut)
1. फिल्म के एक सीन में निकाल दूंगी वाला डायलॉग में बदलाव करने के लिए कहा गया है।
2. दो सीन्स में हाथ से किए गए इशारे में बदलाव करने को कहा गया है।
3. एक डायलॉग जिसकी शुरुआत ‘अपने’ से होती है, उसमें बदलाव करने को कहा गया है।
4. इसके अलावा तीन अन्य सीन्स पर भी कैंची चली है। ट्रेलर में दिखाई गई बोतल से शैम्पन निकलने वाला सीन घटाया गया है।
5. फिल्म से ‘आइटम’ जैसे शब्द को दूसरे शब्द से रिप्लेस करवाया गया।
6. फिल्म में 1 घंटा 53 मिनट पर आने वाला एक डायलॉग पूरी तरह डिलीट करवाया गया।
7. फिल्म के एक सेन्सुअल सीन को 2 सेकेंड ट्रिम कर दिया गया।
हाउसफुल 5 के दो वर्जन रिलीज होने वाले हैं (Housefull 5 Sensual Scene Cut)
मेकर्स के इन बदलावों के बाद हाउसफुल 5 को CBFC से सर्टिफिकेट मिला। खास बात ये है कि इस मूवी के दो वर्जन रिलीज होने वाले हैं, इसलिए इसे दो सेंसर सर्टिफिकेट दिए गए हैं। एक ‘हाउसफुल 5A’ और दूसरा ‘हाउसफुल 5B’ के लिए। 2 घंटे 45 मिनट 48 सेकंड की होने वाली है।