CLOSE AD

Hapur गरीब का आग में जला आशियाना, झोपडी में बेटी की शादी के लिए रखा सामान हुआ स्वाहा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सलाई में संदिग्ध परिस्थितियों में गरीब परिवार बराबर बराबर में रखी तीन झोपड़ी जलकर राख हो गया। बेटी की शादी के लिए एक -एक पाई जोड़कर जमा किया लाखों रुपये से खरीद कर रखा सामान भी जल कर राख हो गया। हादसे को लेकर परिजन में कोहराम मच गया।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

ग्राम सलाई निवासी आसमोहम्मद अपने तीन पुत्र और उनके परिवार के साथ रहते हैं। वह और उसका परिवार मजदूरी करते हैं। पिछले कई वर्षो से गांव सलाई में झोपडी डालकर अपने परिवार के साथ रहकर गुजर बसर कर रहें हैं। वह शुक्रवार की सुबह मजदूरी करने के लिए कोल्हू पर चले गए थें।शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे अचानक उनकी झोपड़ियों में अचानक आग लग गई।इस दौरान झोपडी में मौजूद लोंगो ने भागकर अपनी जान बचाई।वही गांव के लोगों ने झोपडी से धुआं निकलता देख आग पर काबू पाने का अथक प्रयास भी किया। मगर तब तक आग की लपटें काफी तेज हो चुकी थी और पूरी झोपडी आग की चपेट में आ चुकी थी।जिसके कारण झोपडी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

बेटी की शादी के लिए रखा सामान हुआ राख (Hapur)

परिवार की बेटी बेटी मुस्कान की शादी ईद के बाद होनी है। इसके लेकर परिजन ने किसी तरह पाई पाई जोड़कर वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, बेड,अलमारी, संदूक, आभूषण, कूलर आदि खरीदे थें। इस आगजनी में गरीब परिवार का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान शाने आलम ने बताया की गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। तहसील प्रशासन को इसकी सूचना दी है ताकि आर्थिक मदद हो सके।

Hapur गरीब का आग में जला आशियाना, झोपडी में बेटी की शादी के लिए रखा सामान हुआ स्वाहा Hapur गरीब का आग में जला आशियाना, झोपडी में बेटी की शादी के लिए रखा सामान हुआ स्वाहा

add
add
add
add
Hapur
Hapur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News