Khabarwala 24 News New Delhi : Ghosts Paranormal धरती पर भूत होते हैं, ये सिर्फ बहस का विषय है, जिसको कोई मानता है तो कोई नहीं मानता। अक्सर हर इंसान को लगता है कि हम इंडियंस ही भूत या उनसे जुड़ी बाते करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। ब्रिटेन से एक मामला इन दिनों लोगों के बीच आया है। जहां एक महिला ने ऐसा दावा किया, जिसके बारे में जानकर लोग काफी ज्यादा हैरान हो गए। दरअसल महिला का कहना था कि मुझे भूत दिखाई देते हैं और वो हर समय मेरे साथ ही रहते हैं। आज मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पास दूसरी दुनिया की ताकत है।
मेरे साथ भूत रहते हैं
हम बात कर रहे हैं 27 साल की क्लो स्मिथ के बारे में, जिन्होंने दावा किया है कि मेरे साथ हमेशा भूत रहते हैं फिर चाहे वह हवाई जहाज हो, होटल, या उनके माता-पिता का घर। इतना ही नहीं भूत इस लेवल पर मेरे पीछे पड़े हैं कि वो छुट्टियों में भी मेरा साथ नहीं छोड़ते हैं और परछाई की तरह मेरे पीछे पड़े रहते हैं।
रोज़ करती मुलाकात
अपने वीडियो में क्लो ने बात करते हुए कहा कि मैं रोज़ाना भूतों से मुलाकात करती हूं। एक बार ऐसा हुआ कि जब मैं रेयानेयर फ्लाइट से फ्रांस जा रही थीं और विमान में इधर-उधर नजरें घुमा रही थी तो मैंने देखा कि एक भूत एक शख्स के बगल में सिर्फ पांच पंक्तियां आगे बैठा था।
कैसी हैं ये शक्तियां?
हैरानी की बात तो ये है कि उसने मेरी ओर उम्मीद भरी नजरों से देखा, लेकिन मेरे शरीर का इस्तेमाल उसने चैनल की तरह नहीं किया…बल्कि मुझे मजेदार तरीके से सैल्यूट किया और सम्मान दिया। हैरानी की बात तो ये है कि मैं इस फ्लाइट में भाई माता-पिता के साथ ट्रैवल कर रही थी लेकिन ये भूत सिर्फ मुझे ही नजर आया।
दूसरी दुनिया से मेल
इसके बाद से ही मुझे हर जगह भूत दिखाई देते हैं। कार में सफर से लेकर सनी हॉलिडे तक, वे कहीं भी आपका ध्यान खींच लेते हैं। हालांकि इसके लिए मैं खुद को बड़ा लकी मानती हूं कि मैं अब आराम से दूसरी दुनिया के लोगों के साथ क्नेक्शन बैठा सकती हूं।
मदद करने को तैयार
क्लो ने कहा कि ये मेरे साथ अब से नहीं मेरी नानी के फ्यूनरल में जब मैंने उन्हें देखा और उस समय से ही ये मेरे साथ है। आज मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पास दूसरी दुनिया की ताकत है और इससे मैं आम लोग सेलिब्रिटीज और दुनिया भर के लोगों की मदद कर सकती हूं, जिनको मेरी मदद की जरूरत है।
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।