Khabarwala 24 News Muzaffarnagar: Muzaffarnagar News उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी पुलिस कॉन्स्टेबल बनकर पिछले तीन सालों से महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर उनका शारीरिक और आर्थिक शोषण कर रहा था। आरोपी की पहचान चरथावल कस्बे के निवासी नौशाद के रूप में हुई है, जो केवल 10वीं पास है। उसने फर्जी पुलिस वर्दी और अलग-अलग नामों की नेम प्लेट्स का इस्तेमाल कर कम से कम 20 महिलाओं को अपने जाल में फंसाया, जिनमें से 10 के साथ उसने शारीरिक संबंध भी बनाए।
क्या है पूरा मामला (Muzaffarnagar News)
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी चालाकी से हिंदू महिलाओं के सामने खुद को ‘राहुल’ और मुस्लिम महिलाओं के सामने ‘नौशाद’ या ‘अब्दुल’ के नाम से पेश किया। उसके पास तीन अलग-अलग नेम प्लेट्स थीं, जिन्हें वह अपनी जरूरत के अनुसार बदलता था। पुलिस की वर्दी पहनकर वह खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का कॉन्स्टेबल बताता और महिलाओं का भरोसा जीतता। इसके बाद वह उनके साथ नजदीकियां बढ़ाकर शारीरिक और आर्थिक शोषण करता था। वह ज्यादातर विधवाओं या पति से अलग रह रही महिलाओं को निशाना बनाता था।
वर्दी की चोरी से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा (Muzaffarnagar News)
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नौशाद ने यह फर्जीवाड़ा संभल में अपने एक पुलिसकर्मी दोस्त की वर्दी चुराकर शुरू किया। उसका दोस्त, जो भी नौशाद नाम का है, चुनाव ड्यूटी के लिए मध्य प्रदेश गया था और उसकी वर्दी बैग में छूट गई थी। आरोपी ने इस वर्दी का इस्तेमाल कर फर्जी कॉन्स्टेबल बनने का खेल शुरू किया। वह असली पुलिसकर्मियों के साथ भी उठता-बैठता था ताकि लोगों को उस पर शक न हो। उसके पास से पुलिस वर्दी, सीटी डोरी, उत्तर प्रदेश पुलिस का बैज, बेल्ट, नेम प्लेट और एक पुलिस कैप बरामद की गई है।
कई राज्यों में फैला शिकार का जाल (Muzaffarnagar News)
नौशाद का शिकार न केवल मुजफ्फरनगर तक सीमित था, बल्कि उसने असम, मेघालय, दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, और संभल जैसे शहरों में भी महिलाओं को ठगा। वह अपने शिकार के रूप में ऐसी महिलाओं को चुनता था जो समाज में अकेली थीं, जैसे विधवाएं या तलाकशुदा। उसने कई महिलाओं से नकदी और गहने भी हड़पे, जिसमें एक मामले में 2.75 लाख रुपये नकद और 3 लाख रुपये के गहनों की ठगी शामिल है।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा का खुलासा (Muzaffarnagar News)
इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़िता ने साहस दिखाते हुए मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली में नौशाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी राजू कुमार साव को जांच सौंपी गई। जांच में नौशाद के फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई, और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से फर्जी नेम प्लेट्स और पुलिस वर्दी सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए। उसके फोन में कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली, जिससे उसकी करतूतों का दायरा और स्पष्ट हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा (Muzaffarnagar News)
मुजफ्फरनगर पुलिस का कहना है कि नौशाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, और उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर पुलिस की वर्दी में मिले, तो उसका विभागीय पहचान पत्र जरूर जांचें। केवल वर्दी के आधार पर किसी पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।