Khabarwala 24 News Hapur: ICAI इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित सीए फाइनल परीक्षा 2025 में हापुड़ के मेरठ रोड, न्यू आलोक कॉलोनी निवासी विकास कुमार गर्ग ने पहले ही प्रयास में शानदार सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि से उनके परिजन और स्थानीय निवासी गौरवान्वित हैं।
परिवार के मार्गदर्शन और मेहनत ने सपने को किया साकार (ICAI)
विकास ने दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ सीए की पढ़ाई शुरू की। विकास ने बताया कि उनके पिता नरेंद्र गर्ग, माता मनीषा गर्ग और दादा दीन बंधु गर्ग (पूर्व प्रधानाचार्य) की प्रेरणा और समर्थन ने उन्हें इस कठिन परीक्षा में सफलता दिलाई। उन्होंने कहा, “परिवार का मार्गदर्शन और मेरी मेहनत ने इस सपने को साकार किया।”
परिजन को विकास की उपलब्धि पर गर्व
ICAI की सीए परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक है। मई 2025 में आयोजित इस परीक्षा के परिणाम 6 जुलाई को घोषित हुए, जिसमें विकास ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए। उनके पिता नरेंद्र गर्ग ने कहा, “विकास की इस उपलब्धि ने हमें गर्व से भर दिया।” सभासद मोनू बजरंग, सभासद आदित्य सूद और विशाल शर्मा ने विकास के घर जाकर उन्हें बधाई दी। मोहल्ले के अन्य निवासियों और गणमान्य लोगों ने भी उनकी सफलता की सराहना की।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।