Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में सोमवार शाम एक दुखद घटना में पानी की टंकी से गिरकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के सतारा गांव निवासी अमित के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित कर दिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार अमित धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में नौकरी करता था। सोमवार शाम वह गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गया, जिसके बाद अचानक नीचे गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही धौलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, जो शव लेने के लिए धौलाना रवाना हो गए।
परिवार पर दुख का पहाड़
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि अमित अपने परिवार से दूर रहकर उनकी आर्थिक जिम्मेदारी संभाल रहा था। उसकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की कि अमित टंकी पर क्यों चढ़ा था, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली।
शराब की लत की जानकारी
पुलिस जांच में सामने आया कि अमित शराब पीने का आदी था और अक्सर नशे की हालत में गांव में देखा जाता था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस पहलू पर भी जांच की जा रही है। हालांकि, टंकी पर चढ़ने का सटीक कारण अभी अस्पष्ट है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु के कारणों की पुष्टि होगी। पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है ताकि घटना की सही परिस्थितियां सामने आ सकें।
