Khabarwala 24 News Hapur: शिवरात्रि कावड़ यात्रा 2025 की तैयारियों में अफसर जुट गए हैं। 11 जुलाई से शुरू होने वाली इस यात्रा को शांतिपूर्ण और शानदार बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें कावड़ मार्गों की साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा, बिजली, और डीजे तक हर बात पर गहराई से चर्चा हुई।
कांवड़ मार्ग पर गंदगी के ढेर न लगे
जिलाधिकारी ने सख्ती से कहा कि Hapur में कावड़ मार्गों पर कहीं गंदगी का ढेर नहीं दिखना चाहिए। अधिशासी अधिकारियों को कांवड़ मार्ग के रास्तों पर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गांवों में खंड विकास अधिकारी और पंचायती राज अधिकारी सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के अफसरों को जर्जर सड़कों को ठीक कराने के निर्देश दिए। विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता को सख्ती से कहा गया कि कावड़ मार्गों पर बिजली के तार नीचे लटकते न दिखें। हर बिजली खंभे पर पॉलिथीन चढ़ाई जाएगी, ताकि कोई हादसा न हो। लटकते तारों को ऊपर उठाया जाएगा, जिससे कांवड़िए बेफिक्र होकर चल सकें।
एसपी ने दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षकHapur ने शिविर संचालकों को साफ-साफ हिदायत दी कि हर शिविर में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, ताकि हर हरकत पर नजर रहे। शिविर में काम करने वाले हर व्यक्ति का पुलिस सत्यापन जरूरी है। कोई शरारती तत्व शिविर में नहीं जाना चाहिए। आग से बचाव के लिए भी फायर सेफ्टी का पूरा इंतजाम करना होगा। पुलिस ने ये भी सुनिश्चित किया कि मुख्य मंदिरों के गेट पर पुख्ता पुलिस बल तैनात रहे, ताकि जलाभिषेक में कोई खलल न पड़े।
होटलों की जांच के निर्देश
खाद्य सुरक्षा विभाग को ढाबों-होटलों की चेकिंग का जिम्मा दिया गया। हर ढाबे पर रेट लिस्ट चिपकानी होगी, कोई मनमानी की तो खैर नहीं। कावड़ स्टैंड बनाए जाएंगे, ताकि कांवड़ रखने की जगह हो। फर्स्ट एड बॉक्स हर ढाबे पर रखना जरूरी है। आबकारी निरीक्षक को सख्त ऑर्डर है कि Hapur जनपद में कावड़ रास्तों की शराब दुकानें तिरपाल से ढक दी जाएं।
डीजे संचालकों को दिए निर्देश
डीजे संचालकों को सख्त नियम बताए गए। डीजे की आवाज ध्वनि प्रदूषण मानकों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। डीजे की ऊंचाई इतनी रखें कि बिजली तारों से न टकराए। डीजे देने वाले अपने ग्राहकों का डेटाबेस पुलिस थानों में जमा करें। शिविर लगाने वालों को भी सख्ती से कहा गया कि 30 जून 2025 तक उप जिलाधिकारियों से संपर्क कर अनुमति ले लें। शिविर सड़क किनारे या बिजली तारों के नीचे नहीं लगने चाहिए। सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा, और आसपास की मांस-शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को चेताया कि तैयारियों में जरा सी भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। हर अधिकारी अपने रास्तों का निरीक्षण करे और समय से काम पूरा करे। कोई दिक्कत हो तो तुरंत बताएं, ताकि उसे ठीक किया जाए।
यह रहे मौजूद
मीटिंग में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता (विद्युत), लोक निर्माण विभाग, धर्म गुरु, डीजे संचालक, ढाबा-होटल संचालक, और टोल अधिकारी मौजूद थे।
addBreaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।