Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) यूपी के जनपद Hapur के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को बेकाबू कैंटर ने एक बाइक सवार पर पांच लोगों को कुचल दिया था। मृतकों में पिता, दो बेटी और एक भतीजा शामिल हैं। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही पहुंचे तो परिजन में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। मासूम बच्चे के शवों को देख हर किसी की आंखे नम थी। नम आंखों के बीच शवों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
शवों को किया सुपुर्द-ए-खाक(Hapur)
गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद जब दानिश, उनकी दो बेटियों, भतीजे और पड़ोसी के बेटा के शव रफीकनगर, मजीदपुरा मोहल्ले में पहुंचे, तो वहां का मंजर दिल दहला देने वाला था। दानिश की पत्नी रेशमा अपने पति और दोनों बेटियों के शव देखकर बेहाल हो गईं। परिजनों और पड़ोसियों का रो-रोकर बुरा हाल था। महिलाएं एक-दूसरे को सांत्वना देने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन मासूम बच्चों के शवों को देखकर हर किसी की आंखें नम थीं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दानिश का परिवार मोहल्ले में एक साधारण और सम्मानित परिवार के रूप में जाना जाता था। दानिश चिनाई का काम कर परिवार का पालन पोषण करता था। इस हादसे ने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा । मासूम बच्चों की मौत ने सभी को गहरे दुख में डुबो दिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस तरह की त्रासदी ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है। दोपहर को शवों को ईदगाह स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

बाइक सवार पांच लोगों को कुचल दिया था (Hapur)
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। बुलंदशहर-हापुड़ रोड हाइवे पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार पांच लोगों को कुचल दिया, जिसमें चार मासूम बच्चे और एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 36 वर्षीय दानिश, उनकी दो बेटियां महिरा (6 वर्ष) और समायरा (5 वर्ष), उनका भतीजा समर (8 वर्ष) और पड़ोसी की बेटी माहिरा (8 वर्ष) शामिल हैं। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव मोहल्ले में पहुंचे, तो परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़े.. Hapur में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से 4 बच्चों समेत 5 की मौत, कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
स्विमिंग पुल पर नहाने गए थे (Hapur)
जानकारी के अनुसार, हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के रफीकनगर, मजीदपुरा निवासी दानिश अपनी दो बेटियों, भतीजे और पड़ोसी की बेटी को लेकर मुरशदपुर स्थित एक स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। बुधवार देर शाम, जब वह सभी एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी बुलंदशहर-हापुड़ रोड हाइवे पर पड़ाव के पास उनकी बाइक एक बेकाबू कैंटर की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दानिश और चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े।

पुलिस चालक की तलाश में जुटी (Hapur)
सूचना मिलते ही हाफिजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, चिकित्सकों ने सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे ने न केवल दानिश के परिवार, बल्कि पूरे मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है।
एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना मिलने पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह मौके पर पहुंचे। थाना हाफिजपुर प्रभारी आशीष पुंडीर ने एसपी को मामले की जानकारी दी। एसपी ने जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।