Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के जनपद Hapur जिले में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक पर सवार चार मासूम बच्चों सहित पांच लोगों की जान चली गई। यह हादसा बुलंदशहर-हापुड़ रोड हाइवे पर उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों में 36 वर्षीय दानिश, उनकी दो बेटियां महिरा (6 वर्ष) और समायरा (5 वर्ष), उनका भतीजा समर (8 वर्ष) और पड़ोसी बच्ची माहिरा (8 वर्ष) शामिल हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है, और मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार, हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर, मजीदपुरा निवासी दानिश अपनी दो बेटियों, भतीजे और पड़ोसी की बेटी को लेकर मुरशदपुर स्थित एक स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। देर शाम जब वह सभी एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी बुलंदशहर-हापुड़ रोड हाइवे पर पड़ाव के पास उनकी बाइक एक तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दानिश और चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े।
मौके पर पहुंची पुलिस (Hapur )
सूचना मिलते ही हाफिजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत घायलों को हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद समाचार ने मृतकों के परिवार वालों को गहरे सदमे में डाल दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और मोहल्ले में मातम का माहौल है।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
Hapur पुलिस ने बताया कि यह हादसा हाफिजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर हुआ। उन्होंने कहा, “एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक पर सवार चार बच्चों और एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप सभी पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि ट्रक चालक की तलाश जारी है, और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
इस हादसे ने न केवल दानिश के परिवार, बल्कि पूरे रफीकनगर और मजीदपुरा मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया है। चार मासूम बच्चों और एक युवक की मौत ने समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग और परिजन इस दुखद घटना से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं हादसे से परिजन में कोहराम मच गया। मृतकों की मां व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
यह भी पढ़े.. Hapur सड़क हादसा : शव पहुंचते ही परिजन में मचा कोहराम, शोक की लहर
कैंटर चालक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा (Hapur )
ईदगाह रोड मजीदपुरा निवासी सरताज ने हाफिजपुर थाने में मुकदमा कराया है। जिसमें बताया गया कि 2 जुलाई को उसका भाई दानिश अपनी पत्नी रेशमा, बच्चे सुमायरा व मायरा तथा उसके पुत्र समर व पड़ोसी वकील उर्फ गुल्लू के पुत्र माहीम , पडोसी तनवीर तथा अन्य पड़ोसियों के साथ ग्राम मुरशदपुर मे स्वीमिंग पुल मे नहाने गए थे। जब ये लोग नहाकर अपनी-अपनी मोटरसाइकिलो और वाहनो से वापस घर लौट रहे थे।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
जैसे ही वह मिनीलैण्ड स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से एक कैन्टर का चालक अज्ञात कैन्टर को तेजी व लापरवाही से गलत दिशा मे चलाकर लाया तथा सामने से बाइक और स्कूटी में टक्कर मार दी। अन्य वाहनो ने इधर उधर कर अपनी जान बचाई। कैंटर की चपेट में आने से मोहल्ला रफीकनगर निवाली दानिश (35 वर्ष), दानिश की पुत्री सुमायरा (6 वर्ष) मायरा (8 वर्ष) मजीदपुरा निवासी समर (8 वर्ष) रफीक नगर निवासी माहीम (12) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।