Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के किठौर रोड पर बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मेरठ जनपद के रजपुरा गांव निवासी ब्रिजेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक अनियंत्रित कार ट्रक से टकरा गई, जिससे कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ब्रिजेश असौड़ा पैठ के पास किठौर रोड पर अपनी कार श्रृंगार की दुकान चलाता था। बुधवार शाम वह एक ट्रक के पीछे नंबर प्लेट लगा रहा था। इसी दौरान किठौर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में ब्रिजेश कार और ट्रक के बीच दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और चालक को भी गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने जांच शुरू की
हादसे की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया। हापुड़ देहात थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को भी कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, और तहरीर मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।
