Khabarwala 24 News Hapur: Hapur टीवी के राम और मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविंद ने बाईपास पर चल रही श्री शिव महापुराण कथा में भाग लिया। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लिया । सांसद अरुण गोविल ने शिव पुराण सुन रही जनता को संबोधित करते हुए राम रावण युद्ध का प्रसंग सुनाया।
आप जितना बुद्धिमान और ज्ञानी संसार में कोई नहीं (Hapur)
सांसद अरुण गोविल ने प्रसंग सुनाते हुए कहा कि श्री राम ने रावण से कहा कि आप जितने बुद्धिमान और ज्ञानी हैं इस संसार में कोई नहीं है परंतु आपने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल सही जगह नहीं किया । अगर सही जगह किया होता तो इस संसार में आपसे बुद्धिमान और श्रेष्ठ कोई नहीं होता । आपने अपनी बुद्धि को गलत जगह लगाकर अपनी बुद्धि को खराब कर लिया । उन्होंने जनता में यह संदेश दिया कि हमें अपनी बुद्धि को अपने विवेक के साथ-साथ अगर सही जगह लगाएंगे तो जीवन में हम कभी प्रास्त नहीं होंगे ।
रोम रोम में राम (Hapur)
सांसद अरुण गोविल ने कहा कि हम सब लोगों को अपने जीवन में राम को ही अपना आदर्श मानना चाहिए क्योंकि वास्तव में राम ही थे जो केवल आदर्श पुरुष के रूप में हम सब के सम्माननीय थे।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कपिल एसएम, विनोद गुप्ता, अशोक बबली, सुधीर शर्मा, अमित कुमार शर्मा, मोहन सिंह, जतिन सहनी, श्यामेंद त्यागी, राकेश त्यागी, बबलू त्यागी पवन गर्ग, सुनील वर्मा, सौदान सिंह आदि मौजूद थे।