CLOSE AD

Baby Name Sindoori बिहार में ऑपरेशन सिंदूर के दिन जन्मी बेटी, नाम रखा ‘सिंदूरी’. परिजन बोले- बनाएंगे सेना में अफसर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Baby Name Sindoori भारत की ओर से पाकिस्तान में किए “ऑपरेशन सिंदूर” का शोर सोशल मीडिया से लेकर आम जनता के दिलों तक गूंज रहा है। अब देश में हर ओर ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हो रही है। वहीं कटिहार में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक बेटी का जन्म होने पर उसके परिजनों ने उसका नाम सिंदूरी रखा है। परिजनों का कहना है कि जिस दिन ऑपरेशन सिंदूर अंजाम दिया गया, उसी दिन बेटी का जन्म हुआ है। यह लम्हा सिर्फ एक नामकरण नहीं, देशभक्ति और भावनात्मक जुड़ाव की मिसाल बन गया है।

सेना में अफसर बनाएंगे (Baby Name Sindoori)

परिवार वालों का सपना है कि वह बेटी को देश की सेवा के लिए सेना में अफसर बिटिया बनाएंगे। जानकारी के मुताबिक, जिले के कुर्सेला के रहने वाले संतोष मंडल और राखी कुमारी ने अपनी नवजात बेटी का नाम सिंदूरी रखा है। परिजनों ने कहा कि पाकिस्तान पर यह शुरुआती विजय और उसी दिन बेटी का जन्म, दोनों ही उनके लिए गौरव का विषय हैं।

बेटी का नाम रखा ‘सिंदूरी’ (Baby Name Sindoori)

भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए पीओके में एयर स्ट्राइक की। इस अभियान को सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया। जिस दिन ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, उसी दिन संतोष मंडल के घर बेटी ने जन्म लिया। परिवार को ये पल इतना खास लगा कि उन्होंने इस ऐतिहासिक दिन को बेटी के नाम से जोड़ दिया।

परिजनों ने जताई खुशी (Baby Name Sindoori)

परिजनों का कहना है कि घर में दो खुशी एक साथ आई हैं। एक बेटी का जन्म और दूसरा पाकिस्तान पर हमला। उनका कहना है कि वह अपनी बेटी को फौज में शामिल कराएंगे, जिससे वह देश की सेवा करेगी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के साथ आम भारतीय भी खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं। देशभक्ति के इस रंग में रंगी सिंदूरी अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post