Khabarwala 24 News New Delhi : Khatron Ke Khiladi-Bigg Boss रियलिटी शो का बाप यानी बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के अपकमिंग सीजन पर तलवार लटकी हुई है। शो के प्रोड्यूसर बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) ने बतौर प्रोड्यूसर कलर्स चैनल का साथ छोड़ा है। नए सीजन को लेकर मेकर्स की सारी तैयारियां अधर में लटक गई हैं। बीबी लवर्स और शो से जुड़े लोगों को भी झटका लगा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बनिजय एशिया के आंतरिक विवादों के कारण एंडेमोल ने चैनल संग अपना एसोसिशन तोड़ दिया। ये विवाद दो महीने पहले शुरू हुआ था। इसके बाद बनिजय एशिया ने दो हफ्ते पहले इन शोज से हटने का फैसला किया। इस पूरे मैटर पर कलर्स और बनिजय एशिया की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
बिग बॉस फैंस का बढ़ा इंतजार (Khatron Ke Khiladi-Bigg Boss)
इनसाइडर्स के मुताबिक, बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के अपकमिंग सीजन कैंसिल नहीं होंगे, बल्कि इन्हें पोस्टपोन किया जाएगा। कलर्स चैनल नए प्रोड्यूसर्स की तलाश में है। दोनों रियलिटी शोज इसी साल ऑनएयर होंगे। कहा जा रहा है कि नए प्रोडक्शन हाउस की एंट्री की वजह से शो में कई सारे नए बदलाव आ सकते हैं। फैंस को नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। ये भी सुनने को मिला है कि बिग बॉस अब सोनी टीवी पर देखने को मिल सकता है।
कम टीआरपी से पीछे प्रोड्यूसर्स? (Khatron Ke Khiladi-Bigg Boss)
अटकलें हैं बिग बॉस 18 के खराब प्रदर्शन और लगातार गिरती टीआरपी की वजह से बनिजय ने हाथ पीछे खींचे हैं। उन्हें कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालना पड़ा था। खतरों के खिलाड़ी 15 जुलाई तीसरे या चौथे हफ्ते के लिए शेड्यूल था। अब इसे अगस्त तक पुश किया गया है। वहीं बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर कोई अपडेट नहीं है। आमतौर पर ओटीटी वर्जन जून में प्रीमियर हो जाता है। वहीं बिग बॉस 19 की बात करें तो ये सितंबर या अक्टूबर में शुरू होता है।
फाइनल हो चुके थे खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi-Bigg Boss)
विवाद की वजह से अगर खतरों के खिलाड़ी की डेट आगे बढ़ी तो बिग बॉस 19 भी पोस्टपोन हो जाएगा। खतरों के खिलाड़ी सलमान के शो से पहले ऑनएयर होता है। स्टंट शो के लिए कुछ सेलेब्रिटीज को लॉक कर लिया गया था। बाकियों से बातचीत चल रही थी। ओरी, ईशा मालवीय, मुनव्वर फारुकी, खुशबू पटानी, नीरज गोयत का नाम टेंटेटिव लिस्ट में था। देखते हैं बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी को लेकर क्या फैसला होता है।