Bike Mechanic पति हुए बीमार तो पत्नी ने किसी के सामने हाथ फ़ैलाने के बजाय उठाये औज़ार, मैकेनिक बनकर चला रही परिवार

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Bike Mechanic मुश्किल हालत इंसान से क्या नहीं करवा सकते और बात जब अपने बच्चे के भविष्य और उनके पालन-पोषण की हो, तो माँ किसी भी हद तक जा सकती है। एक माँ अपने बच्चों के लिए क्या-क्या कर सकती है, इसका सच्चा उदाहरण देखना हो, तो जरूर मिलिए गाज़ियाबाद की बाइक मैकेनिक पूनम देवी से, जिन्होंने कभी घर की चार दीवारों से बाहर पैर तक नहीं रखा था, आज मैकेनिक बनकर सड़क के किनारे बैठ बाइक रिपेरिंग कर रही हैं।

पति Paralysis का शिकार हो गए (Bike Mechanic)

दरअसल, पूनम के पति पेशे से मैकेनिक हैं। लेकिन एक हादसे में वह Paralysis का शिकार हो गए। इसके बाद पूनम के ऊपर घर चलाने की जिम्मेदारी के साथ अपने दो बच्चों के भविष्य की चिंता भी थी। लेकिन पूनम में किसी के सामने हाथ फ़ैलाने के बजाय हाथ में औज़ार उठाना पसंद किया।

कई दिक्क्तों का सामना भी किया (Bike Mechanic)

हालांकि शुरुआत में उन्हें कई तरह की दिक्क्तों का सामना भी करना पड़ा। लोग पहले रुककर अजीब नज़र से देखते थे। कुछ लोगों को यकीन ही नहीं होता था कि एक महिला ऐसे काम कैसे कर सकती है?

साबित करके दिखाई काबिलियत (Bike Mechanic)

लेकिन पूनम हमेशा डटी रही और सिर्फ अपने काम पर ही ध्यान दिया। धीरे-धीरे अपनी मेहनत से उन्होंने अपनी काबिलियत को साबित करके दिखाया। और यह सबकुछ वह सिर्फ इसलिए कर पाई क्योंकि उनके लिए लोगों के ताने नहीं बल्कि अपने बच्चों का भविष्य ज्यादा मायने रखता था।

मैकेनिक माँ का जज़्बा कमाल का (Bike Mechanic)

उन्होंने पति के औज़ारों से ही छोटे-छोटे काम सीखना शुरू किया और आज वह एक सफल मैकेनिक बनकर अपने परिवार को एक बेहतर जिंदगी दे पा रही हैं। है न, मुश्किलों से डटकर लड़ने वाली इस मैकेनिक माँ का जज़्बा कमाल का।

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-