CLOSE AD

Weather Today कहीं बारिश तो सूखे दिन की चेतावनी, जानिए देश भर में मौसम के बदले हालात

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today मौसम विभाग ने देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य हिस्सों के पांच दिनों तक गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। कुछ राज्यों के लिए मौसम से जुड़ी चेतावनियां जारी की गई हैं। लेकिन मौसम में जल्द ही बदलाव आने वाला है। चलिए जानते हैं आज के मौसम का ताजा हाल।

दिल्ली में हल्की बारिश से सुहाना होगा मौसम

आज हल्के फुल्के बादलों के साथ दिन भर दिल्ली का आसमान घिरा रहेगा। मौसम विभाग ने हल्की बारिश या कुछ बूंदाबांदी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए कल में बारिश की चेतावनी जारी की थी। आज यानी 10 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाएगा।

यूपी में भीषण गर्मी के बीच IMD का आया अलर्ट, इन इलाकों में गरजेंगे बादल, चमकेगी बिजली

उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ती जा रही है। लखनऊ समेत कई जिलों में तेज धूप हो रही है। जिसकी वजह से गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में प्रदेश में भीषण गर्मी हो पड़ सकती है। मौसम विभाग की माने तो 11 मई के बाद प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। हालांकि 10 मई को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने एवं बिजली चमकने की संभावना है।

गरज और बिजली का अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो शनिवार को चंदौली, वाराणसी, मऊ, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, झांसी और बांदा जिले में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी गरज-चमक की संभावना है।

ताप सूचकांक हल्का-मध्यम

शनिवार को संतकबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकर नगर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी और संतरविदास नगर में ताप सूचकांक मध्यम रहने की संभावना है। जौनपुर, गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, बहराईच, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी जिलों में ताप सूचकांक मध्यम रहने की संभावना है।

इन जनपदों में कैसा रहेगा मौसम

इसके साथ ही सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और बुलन्दशहर में हीट इंडेक्स हल्का रहने की संभावना है। साथ ही अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, कानपुर देहात, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, संभल, बदायूं और ललितपुर जिलों में हीट इंडेक्स हल्का रहने की संभावना है।

मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है। नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन जिले में कहीं-कहीं तेज गति की आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

बिहार में मौसम रहेगा शुष्क

बिहार में एक बार फिर गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। अधिकतम तापमान भी कुछ जगहों पर 41 डिग्री पार पहुंच गया है। शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में पारा और ऊपर चढ़ सकता है। इसके साथ ही आगामी दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने आज बिहार में मौसम गर्म और शुष्क रहने का अनुमान जताया है। हालांकि प्रदेश की राजधानी पटना में बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है। वहीं शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है।

इन राज्यों के मौसम का हाल

आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश, बर्फबारी, बिजली चमकने और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज-चमक और धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यहां हो रही बारिश

हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, अंडमान व निकोबार द्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम या भारी बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।

Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
Sheetal Kumar Nehra एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । उन्हें वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post