Khabarwala 24 News Vande Bharat Express: मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में हापुड़ स्टॉपेज की मांग उठाई। इस मुलाकात में रेल मंत्री ने जनहित की इस मांग पर सहमति जताई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उम्मीद है कि जल्द ही हापुड़वासियों की यह लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी।
Vande Bharat Express की हापुड़ में स्टॉपेज की मांग
पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान कहा, “हापुड़ न केवल जिला मुख्यालय है, बल्कि पश्चिम उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक और सांस्कृतिक केंद्र भी है। इस ट्रेन के हापुड़ में स्टोपेज मिलने से जहां हापुड़, पिलखुवा, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर, गाजियाबाद के यात्रियों को लाभ मिलेगा, वहीं बुलंदशहर जनपद के बुलंदशहर, खुर्जा, गुलावठी के लोगों को भी काफी राहत मिलेगी।
जनपद से बड़ी संख्या में यात्री विभिन्न कार्यों से लखनऊ जाते हैं। राज्यरानी व अन्य ट्रेनों में सीट न मिल पाने के कारण इस ट्रेन में आसानी से सीट मिल सकेगी। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में हापुड़ स्टॉपेज से स्थानीय निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और क्षेत्र का विकास होगा।”उन्होंने हापुड़ के यात्रियों की सुविधा और इस स्टॉपेज की आवश्यकता पर जोर दिया।
रेल मंत्री का सकारात्मक रुख
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मांग को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को वाराणसी तक विस्तारित करने की योजना पर विचार चल रहा है, जिससे इस रूट की उपयोगिता और बढ़ जाएगी।
हापुड़ के लिए महत्व
हापुड़ रेलवे स्टेशन पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण जंक्शन है। वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) जैसे प्रीमियम ट्रेन में स्टॉपेज मिलने से न केवल हापुड़, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को भी लखनऊ और अन्य प्रमुख शहरों तक तेजी से पहुंचने की सुविधा मिलेगी।
