Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur)जिले में बिजली चोरी की बढ़ती वारदातों पर पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है। पिलखुवा कोतवाली पुलिस और SWAT टीम की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को अंतरजनपदीय बिजली तार चोरी गिरोह के चार खतरनाक सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का करीब 50 किलोग्राम बिजली तार, 90 किलोग्राम कोर पत्ती एंगल, इंसुलेटर, पांच बंडल कोर पत्ती अर्थिंग पत्ती (करीब 200 किलोग्राम), चार धारदार चाकू और वारदात में इस्तेमाल की गई हुंडई एक्सेंट कार बरामद की गई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिजली उपकरण चोरी करने वाला एक शातिर गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में सक्रिय है। इस सूचना पर SWAT टीम और कोतवाली पुलिस ने कांवी तिराहे के पास संयुक्त चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक संदिग्ध हुंडई एक्सेंट कार (नंबर प्लेट संदिग्ध) तेज रफ्तार में आती दिखी। पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया और चारों आरोपियों को दबोच लिया।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पूछताछ में आरोपियों की पहचान राधे और सूरज (दोनों निवासी ग्राम फरीदनगर, थाना भोजपुर, जिला गाजियाबाद), उम्मेद और वकील (दोनों निवासी ग्राम रसूलपुर सिखैड़ा, थाना मसूरी, जिला गाजियाबाद) के रूप में हुई। ये सभी बिजली तार और ट्रांसफार्मर चोरी के पुराने शातिर अपराधी हैं। आरोपियों ने कबूल किया कि वे रात के अंधेरे में जंगलों और सुनसान इलाकों में लगे ट्रांसफार्मरों से तार, एंगल, अर्थिंग पत्ती और अन्य उपकरण चुराते थे।
कबाड़ी को सस्ते दामों में बेचते थे चोरी का माल (Hapur)
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह ने हाल के दिनों में पिलखुवा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा हिंदवान के जंगल, नया गांव और परतापुर के जंगलों में तीन बड़ी चोरी की वारदातें अंजाम दी थीं। इन चोरियों से बिजली विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हुआ और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। चोरी का माल ये लोग एक कबाड़ी को सस्ते दामों पर बेचते थे। पुलिस अब उस कबाड़ी की तलाश में छापेमारी कर रही है, जिसका नाम आरोपियों ने उगला है।
यह समान किया बरामद (Hapur)
बरामद सामान में 50 किलो एल्यूमिनियम बिजली तार, 90 किलो कोर पत्ती एंगल, इंसुलेटर और 200 किलो अर्थिंग पत्ती के अलावा चार चाकू भी मिले, जो वारदात के दौरान सुरक्षा के लिए इस्तेमाल होते थे। पुलिस ने एक्सेंट कार को भी जब्त कर लिया, जो चोरी के माल को ढोने में इस्तेमाल होती थी।
क्या कहती है पुलिस (Hapur)
निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। गिरोह के दो अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही इन्हें भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से हापुड़ और गाजियाबाद के सीमावर्ती इलाकों में बिजली चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















