Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम ट्याला में रविवार दोपहर एक अनियंत्रित कार ने भयानक हादसा कर दिया। कार ने पहले एक आटो को बचाने के चक्कर में खंभे और दीवार से टकराई, फिर गांव के शाहजवान (35) को टक्कर मार दी, जिससे वह करीब 15 फुट से अधिक ऊपर उछलकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में कार सवार तीन युवक भी घायल हुए। सभी को नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शाहजवान की मौत हो गई, जबकि तीनों युवकों की हालत अब स्थिर है। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हापुड़-किठौर मार्ग पर जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया।

क्या है पूरा मामला (Hapur)
हापुड़ के मोहल्ला शिवपुरी निवासी कार्तिक, अतरपुरा निवासी विकास, देवलोक कॉलोनी निवासी कृष्णा, और स्वर्ण आश्रम रोड निवासी कुणाल अपने दोस्त देव (ग्राम सूदना) के नलकूप पर नहाने गए थे। दोपहर को बिरयानी खाने के लिए कार में सवार होकर लौट रहे थे। ट्याला गांव में आटो को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर खंभे और फिर एक मकान की दीवार से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शाहजवान गंभीर रूप से घायल हो गया, और कार में सवार कार्तिक, विकास, और कृष्णा को भी चोटें आईं।

ग्रामीणों का आक्रोश (Hapur)
शाहजवान की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया। आठ महीने पहले ही उनका निकाह गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र की रहनूमा से हुआ था। पत्नी रहनूमा का रो-रोकर बुरा हाल था। गुस्साए ग्रामीणों ने हापुड़-किठौर मार्ग पर जाम लगा दिया, मांग की कि कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं, क्योंकि यह क्षेत्र हादसों का गढ़ बन चुका है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।
पुलिस कार्रवाई (Hapur)
पुलिस ने शाहजवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और अनियंत्रित ड्राइविंग को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से साक्ष्य जुटाने शुरू किए हैं।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।