Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद Hapur के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कस्बा बाबूगढ़ में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पेट्रोल पंप के सामने एक मकान पर स्टील की रेलिंग लगा रहे तीन मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। हादसे में एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य दो मजदूरों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
मंगलवार दोपहर थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव हशुपुर निवासी यशपाल फौजी का कस्बा बाबूगढ़ में पेट्रोल पंप के सामने मकान बनकर तैयार हुआ है। इस मकान पर स्टील की रेलिंग लगाने का कार्य चल रहा था। इस दौरान तीन मजदूर अमन सैफी (निवासी कस्बा बाबूगढ़ छावनी), साजिद (निवासी मोहल्ला करीमपुरा, हापुड़) और जाहिद (निवासी स्टेट बैंक के पास) रेलिंग लगाने में जुटे थे।
हाइटेंशन लाइन से टकरा गई रेलिंग (Hapur)
काम के दौरान एक स्टील की रेलिंग गलती से मकान के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इससे तीनों मजदूरों को जोरदार करंट का झटका लगा और वे गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती (Hapur)
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल मजदूरों को एंबुलेंस के माध्यम से गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि मजदूर जाहिद की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है, जहां उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वहीं, अमन सैफी और साजिद की हालत स्थिर बताई जा रही है। दोनों का इलाज सामान्य वार्ड में चल रहा है।
क्या कहते हैं सीओ (Hapur)
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि “हादसे में एक मजदूर की हालत गंभीर है, जबकि अन्य दो मजदूर खतरे से बाहर हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हाईटेंशन लाइन से रेलिंग के टकराने के कारण यह हादसा हुआ।”
