CLOSE AD

Hapur श्रीमद्भागवत कथा में चरम पर रहा भक्तों का उत्साह, श्री रामलीला समिति ने अंतिम यात्रा वाहन के लिए श्री सनातन धर्म सभा को सौंपा 1.11 लाख का चैक

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अष्टम दिवस के कार्यक्रम में भक्तों का उत्साह चरम पर रहा। प्रातः सत्र में श्री जितेंद्र कृष्ण जी के सान्निध्य में कथा के मुख्य यजमान श्रीमती कनिका व श्री विमल वर्मा ने वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार नवग्रह पूजन व बिराजित देवताओं की पूजा-अर्चना की।

कथा का समापन पर विश्राम हुआ

सायंकालीन सत्र में वृंदावन के प्रख्यात कथा वाचक श्री पवन देव चतुर्वेदी जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के सोलह हजार एक सौ आठ विवाहों का वर्णन किया। इसके साथ ही भगवान के पुत्रों व पौत्रों की कथा, सुदामा चरित्र, यदुवंश को प्राप्त श्राप, दत्तात्रेय जी के चौबीस गुरुओं का उल्लेख, श्रीमद्भागवत कथा का समापन, शुकदेव जी की विदाई, तक्षक सर्प द्वारा परिक्षित को डसने की घटना और परिक्षित के मोक्ष की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया गया। कथा के समापन पर विश्राम हुआ। प्रसादी की व्यवस्था  अमित गोयल, मेला ठेकेदार नितिन गुप्ता और श्री हरिओम चुग द्वारा की गई।

बृज की होली का आयोजन

विश्राम दिवस पर बृज की होली का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्ति और आनंद में झूम उठे। यह आयोजन भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।

श्री सनातन धर्म सभा को दान

कथा के दौरान श्री रामलीला समिति द्वारा श्री सनातन धर्म सभा समिति को अंतिम यात्रा वाहन के लिए 111000 रुपये का चेक भेंट किया गया। यह चेक समिति के प्रधान रविंद्र गुप्ता, महामंत्री विनोद वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, संरक्षक रतनलाल गुप्ता, नन्हे मल ठेकेदार और विनोद गुप्ता द्वारा श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान रोहित गर्ग, मंत्री अशोक छारिया, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार और दीपांशु को सौंपा गया।

Hapur श्रीमद्भागवत कथा में चरम पर रहा भक्तों का उत्साह, श्री रामलीला समिति ने अंतिम यात्रा वाहन के लिए श्री सनातन धर्म सभा को सौंपा 1.11 लाख का चैक
Hapur-

क्या बोले रामलील समिति के अध्यक्ष

श्री रामलीला समिति के प्रधान रविंद्र गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म मंदिर का प्रांगण शहर में सबसे सुंदर है, और इसे और सुंदर बनाने का श्रेय श्री सनातन धर्म सभा समिति को जाता है। उन्होंने अंतिम यात्रा वाहन के लिए दिए गए चेक को एक ऐतिहासिक निर्णय बताया, जो सनातन धर्म को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और लोगों में धार्मिक जागरूकता को बढ़ावा देगा। उन्होंने यह भी कहा कि रामलीला समिति के आयोजन शहरवासियों के चंदे पर आधारित होते हैं, फिर भी समिति द्वारा 111000 रुपये का चेक देना सनातन धर्म के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को दर्शाता है।

क्या कहते हैं श्री सनातन धर्म सभा के मंत्री

श्री सनातन धर्म सभा के मंत्री अशोक छारिया ने कहा कि श्री रामलीला समिति प्राचीन काल से रामलीला का आयोजन करती आ रही है, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से धार्मिकता के साथ कथा का आयोजन शुरू करना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने अंतिम यात्रा वाहन को सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का एक महत्वपूर्ण साधन बताया। यह वाहन न केवल शव ले जाने का कार्य करेगा, बल्कि जरूरतमंद और गरीब लोगों की अंतिम क्रिया में भी सहायता प्रदान करेगा। छारिया ने श्री रामलीला समिति के सहयोग की सराहना की और बताया कि समिति ने न केवल धनराशि दी, बल्कि अपनी जगह भी उपलब्ध कराई। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अंतिम यात्रा वाहन पर श्री रामलीला समिति का नाम अंकित किया जाएगा।

यह रहे मौजूद

कथा के दौरान रविंद्र गुप्ता, विनोद वर्मा, उमेश अग्रवाल, अनिल आजाद, नन्हे मल ठेकेदार, डी.के. सर्राफ, नवीन वर्मा, शुभम गोयल (एडवोकेट), नवीन गुप्ता, अतुल सोनी, हरिप्रकाश जिंदल, विनोद गुप्ता, विमल वर्मा, कमल वर्मा, अंकुर गर्ग (सोनू), अंजलि रवि गर्ग, विवेक सिंघल (चुन्ना), अनिल टोपी, तनिष्क गुप्ता, प्रदीप सोनी, शरद अग्रवाल, उमेश मित्तल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

add
add
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
Sheetal Kumar Nehra एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । उन्हें वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post