Khabarwala 24 News Hapur: Hapur दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में आयोजित शहीद मेला एवं प्रदर्शनी में शनिवार को मुकाबला-ए-कव्वाली का शानदार आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मशहूर कव्वाल सहज सूफी और सौरभ सादाफ ने अपनी मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी कव्वालियों की मधुर तान और सूफियाना अंदाज ने उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कव्वाली के बोल और संगीत ने देशभक्ति और सूफी परंपरा का अनूठा संगम प्रस्तुत किया, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।
कलाकारों का किया सम्मान
मेला समिति के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कलाकारों का तिरंगा पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। समिति के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन शहीदों की कुर्बानी को याद करने और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने का एक प्रयास है। महामंत्री एडवोकेट मुकुल कुमार ने बताया कि मेला न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह युवाओं को स्वाधीनता संग्राम के इतिहास से जोड़ने का भी एक जरिया है।

कलाकारों का उत्साहवर्धन किया
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक राघवेंद्र गर्ग, मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्यागी, प्रचार मंत्री अतुल अग्रवाल, मुकेश प्रजापति, उपमा शर्मा, संजय गुप्ता, प्रभात अग्रवाल, मनीष मक्खन, श्रेष्ठ त्यागी और भाकियू के राजकुमार त्यागी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। दर्शकों की भारी भीड़ ने कव्वाली के हर बोल पर तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
