Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) उत्तर प्रदेश के जनपद Hapur के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-334 पर बुधवार देर रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ था। मिनीलैंड स्कूल के पास गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आकर चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद फरार कैंटर चालक सुनील कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर निवासी दानिश चिनाई मिस्त्री का काम करता था। बुधवार को दानिश अपनी पत्नी रेशमा और दोनों पुत्री सुमायरा (6 वर्ष), मायरा (8 वर्ष), साला शहजाद, अनम, फरहान, दानिश की पत्नी रेशमा और तनवीर, मोहल्ले के ही गुल्लू उर्फ वकील का पुत्र माहीम (12 वर्ष), सरताज के पुत्र समर (8 वर्ष) व अन्य परिजन के साथ हाफिजपुर थाना क्षेत्र में गांव मुर्शदपुर में स्थित स्वीमिंग पुल पर नहाने के लिए गया था।
सभी लोग दो बाइक और एक स्कूटी पर गए थे। रात में वहां से वापस लौटते समय जब दानिश बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एनएच-334 पर स्थित पड़ाव के पास मिनीलैंड स्कूल के पास पहुंचा तो सामने से गलत साइड आ रहे कैंटर की चपेट में आकर दनिश, सुमायरा, मायरा, समर, माहीम की मौत हो गई।
खाद लेकर अलीगढ़ जा रहा था कैंटर
बताया गया कि कैंटर में Hapur के धीरखेड़ा से खाद अलीगढ़ के इलगास जा रहा था। लेकिन टोल बचाने के चक्कर में चालक राॅग साइड आ गया था, जिस कारण बाइक से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद कैटर चालक मौके से फरार हो गया था। मृतक के भाई ने कैंटर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई थी। चालक ने पुलिस को बताया कि टोल बचाने के लिए वह गलत साइड आया था ।
पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार (Hapur)
थाना प्रभारी हाफिजपुर आशीष कुमार पुंडीर ने बताया कि कैंटर चालक आवास विकास कालोनी कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस निवासी सुनील कुमार को सोना फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हादसे के बाद घबराकर कैंटर छोड़कर फरार हो गया था।
यह भी पढ़े.. Hapur में पांच मौतों का मामला: कुछ ही घंटों में उजड़ गई रेशमा की खूबसूरत दुनिया, दूसरे पति का नौ साल बाद छूटा साथ, जीवन भर के लिए दूर हो गए बच्चे
Hapur में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से 4 बच्चों समेत 5 की मौत, कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा…
Hapur सड़क हादसा : नम आंखों के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए पांचों शव

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।