CLOSE AD

Hapur नगर कोतवाली पुलिस ने तीन अंतरजनपदीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला प्रीत विहार के डीपीएस स्कूल के पास चेकिंग के दौरान तीन अंतरजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जिला गाजियाबाद से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें और अवैध असलाह बरामद किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

क्या है पूरा मामला

थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम टीपीनगर चौकी प्रभारी मनोज सहरावत अपनी पुलिस टीम के साथ मोहल्ला प्रीत विहार में डीपीएस स्कूल के पास नियमित चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने नाले की ओर से दो अलग-अलग बाइकों पर सवार तीन युवकों को देखा। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक पुलिस को देखकर बाइकों सहित भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

पकड़े गए आरोपियों की पहचान हर्ष उर्फ चीकू, यश, और प्रथम के रूप में हुई, जो मोहल्ला अतरपुरा के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक बाइक गाजियाबाद के सिहानी गेट क्षेत्र से और दूसरी कविनगर क्षेत्र से चोरी की थी। वे इन बाइकों को बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध असलाह भी बरामद किया, जो उनकी आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता को दर्शाता है।

add
add

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि ये आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जिनका आपराधिक इतिहास हो सकता है। पुलिस आसपास के जिलों की पुलिस से संपर्क कर उनके पिछले रिकॉर्ड की जांच कर रही है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News