Khabarwala24 Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बाड़ली गांव में सोमवार सुबह एक बड़ा ड्रोन खेत में पड़ा मिला। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसे देखकर अफरा-तफरी मचा दी और सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने तुरंत पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
घटना का पूरा विवरण (Hapur News)
बाड़ली गांव के किठौर रोड पर जंगल के पास अजहर के खेत में यह विशाल ड्रोन पड़ा था। सुबह किसान खेत पर काम कर रहे थे, तभी उनकी नजर इस पर पड़ी। पहले तो उन्होंने इसे बड़ा खिलौना समझा, लेकिन इसकी बनावट और हलचल देखकर संदेह हो गया। ड्रोन काफी बड़ा था, जो आम खिलौना ड्रोन से अलग लग रहा था। ग्रामीणों ने फौरन गांव वालों को बताया, और देखते ही देखते खबर आग की तरह फैल गई।
लोगों की प्रतिक्रिया और अफरा-तफरी (Hapur News)
ड्रोन मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कई लोग डरे हुए थे और चोरों या जासूसी का शक जता रहे थे। पश्चिमी यूपी में चल रही ड्रोन की अफवाहों ने माहौल को और गर्म कर दिया। लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित थे और रात में गश्त बढ़ाने की मांग करने लगे। कुछ ने तो सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर इसे वायरल कर दिया।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की कार्रवाई (Hapur News)
सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने ड्रोन को बारीकी से जांचा, लेकिन शुरू में कोई सुराग नहीं मिला। ड्रोन का मालिक या कहां से आया, यह पता नहीं चला। पुलिस ने ईबीएस बाबूगढ़ और आसपास के इलाकों में पूछताछ की। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही ड्रोन का स्रोत पता लगा लिया जाएगा। एसपी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जांच तेज की जाए और सुरक्षा बढ़ाई जाए।
ड्रोन अफवाहों का सिलसिला (Hapur News)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से ड्रोन की अफवाहें जोरों पर हैं। अमरोहा, संभल, बरेली और हापुड़ जैसे जिलों में छोटे खिलौना ड्रोन को चोरों का हथियार समझकर लोग हमला कर चुके हैं। कई जगह हिंसक घटनाएं हुईं, जहां निर्दोष लोग पीटे गए। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार किया है। हापुड़ में ही आयदनगर और हाफिजपुर गांवों में पहले भी ऐसे दावे हो चुके हैं। सस्ते ड्रोन (800-1000 रुपये वाले) को खतरा मान लिया जाता है।
आगे की योजना और प्रभाव (Hapur News)
पुलिस अब ड्रोन मालिकों को पंजीकरण कराने के आदेश दे रही है। जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि लोग अफवाहों पर यकीन न करें। विशेषज्ञ कहते हैं कि व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से यह डर फैल रहा है। इससे रात में हवाई फायरिंग और गश्त बढ़ गई है। यह घटना दिखाती है कि ग्रामीण इलाकों में ड्रोन को लेकर कितना खौफ है। पुलिस का कहना है कि सच जल्द सामने आएगा और इलाके में शांति बनी रहेगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















